लायंस क्लब बड़वानी सिटी की पहल (आओं खुशियां बांटे) के तहत बुधवार को 600 से अधिक गरीब बच्चों को मिठाई, कपड़े और पटाखे बांटे। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन राम जाट ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से एक नई शुरुआत की गई है। राज्य आनंद संस्थान भोपाल की
.
जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाई जाती दिवाली
लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा किट तैयार कर इन्हें जरुरतमंद अंचल के गरीब परिवार के बच्चों के बीच में जाकर बांटते है। लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों द्वारा कीट का वितरण दूरस्थ अंचल में जाकर अपने हाथों से बच्चों को किया जा रहा है। जिससे वे भी दिवाली का त्योहार खुशी से मना सके।
इसी पहल के अंतर्गत बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों के साथ रामकुलेश्वर मंदिर के पास स्थित बस्ती में 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को हैप्पी दिवाली कीटों का वितरण किया गया। साथ ही कलेक्टर महोदय द्वारा लायंस क्लब की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा- इस अनूठी पहल से कई बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ रही है। यही सच्ची सेवा है।
इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन हरीश शर्मा, लायन एमपीएस भदौरिया, लायन जितेंद्र जैन, क्लब सचिव लायन नकुल पटेल, कोषाध्यक्ष लायन देवेंद्र पाल सिंह भाटिया के साथ सहायक संचालक महिला और बाल विकास विभाग अजय गुप्ता, सहायक जनसंपर्क अधिकारी भावना कुमरावत उपस्थित थे।
लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष भी लायंस क्लब बड़वानी सिटी ने जनसहयोग से 600 से अधिक हैप्पी दिवाली कीटो का वितरण किया था। लायंस क्लब बड़वानी सिटी की इस मुहिम की प्रशंसा राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा भी की गई थी।अपने प्रकाशन में भी इस गतिविधि को स्थान दिया था। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल जोशी एवं लायन महेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी 600 हैप्पी दिवाली कीटो को वितरित किया जा रहा है।
लायंस क्लब की इस मुहिम में उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कलकत्ता, असम, सहित देश के कई राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ताओं का जनसहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही दुबई और अमेरिका में रहने वाले भारतीय सदस्यों ने भी इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान किया। इस मुहिम में बोहरा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता फखरी जाना का विशेष सहयोग रहा। जिन्होंने अन्य राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस मुहिम से जोड़ा।
लायंस क्लब ने दिवाली पर्व पर बच्चों को पटाखे और मिठाईयां बांटे।
#बडवन #म #गरब #बचच #मनएग #हपप #दवल #लयस #कलब #न #मठई #कपड #और #पटख #बट #मसम #क #चहर #पर #खश #बखर #Barwani #News
#बडवन #म #गरब #बचच #मनएग #हपप #दवल #लयस #कलब #न #मठई #कपड #और #पटख #बट #मसम #क #चहर #पर #खश #बखर #Barwani #News
Source link