अशोकनगर में लक्ष्मी पूजन के लिए सुबह से ही दुकानदारों ने बाजार में अपनी दुकानें सजाई थी। मिठाई, फूलों और सजावटी सामान की दुकानें शहर भर में नजर आ रही थीं। तार वाले बालाजी मंदिर के पास दर्जनों लोगों ने सड़क किनारे फूलों की दुकानें लगाईं। इसके अलावा शह
.
कॉलेज ग्राउंड में लगा पटाखा बाजार इस बार भी बीते 3 दिन से कॉलेज ग्राउंड में पटाखे का बाजार लगा हुआ है। यहां दिन भर लोगों की भीड़ रही। बाजार में लोगों ने खूब पटाखे की खरीदी की। शाम में सबसे अधिक पटाखे की बिक्री हुई। वहीं पुलिस प्रशासन के भी पुखता इंतजाम रहे।
बाजार में लोगों ने दिनभर की खरीदी।
लोगों ने घरों में सजाई रंगोली दोपहर के बाद से शहर के गली-मोहल्लों में लोगों ने रंगोली बनाई। उन्होंने अपने घरों के सामने, अंदर और पूजा स्थलों पर रंगोली सजाई। इसके अलावा, लोग अपने घरों के ऊपर भी रंग-बिरंगी लाइटें लगाकर सजावट कर रहे हैं। शाम के समय, हर जगह दीप जगमगा रहे हैं।
Source link
#लकषम #पजन #क #लए #लग #न #दनभर #खरद #समगर #गध #परक #पर #सजवट #समन #क #लग #बजर #शम #क #हई #सबस #जयद #बकर #Ashoknagar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/ashoknagar/news/people-bought-material-for-laxmi-pujan-throughout-the-day-133891955.html