खरगोन में दीपावली पर डीआरपी लाइन के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित कार ने 7 वर्षी बालिका को कुचल दिया। बालिका का घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां, डॉ. विजय पाटीदार ने उसका इलाज किया लेकिन बचा नहीं पाई। हादसा दोपहर में हुआ था, शाम 5 बजे बा
.
हादसे के बाद कार ड्राइवर वाहन सहित फरार हो गया था। बालिका का नाम ऋषिका था, जिसके पिता बबलू निहाले ने बताया कि वह चौकीदार है। दीपावली के दिन आम के पत्ते बचने पत्नी लक्ष्मी और बेटी ऋषिका के साथ शहर पहुंचे थे। यहां अचानक कार ने बालिका को चपेट में ले लिया। उस वक्त वह भोजन करने गया था। पत्नी ने कार के पीछे दौड़ लगाई लेकिन ड्राइवर ने वाहन तेजगति से चलाकर फरार हो गया। जैतापुर पुलिस ने डीआरपी लाइन पेट्रोल पंप के सीसीटीवी चेक किया। पुलिस मामले में आरोपी के तलाश कर रही है।
घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
सीसीटीवी फुटेज देखे आरोपी को पकड़ने की कोशिश
इस मामले में जैतापुर पुलिस चौकी प्रभारी सुदर्शन कलोसिया ने कहा सीसीटीवी फुटेज से छानबीन कर रहे है। ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। जल्द आरोपी को वाहन सहित पकड़ ने आ जाएगा।
सीसीटीवी देख आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
#वरषय #बलक #क #कर #न #कचल #मक #पर #मत #दपवल #पर #पपममम #क #सथ #आम #क #पतत #बचन #बजर #आई #थ #Khargone #News
#वरषय #बलक #क #कर #न #कचल #मक #पर #मत #दपवल #पर #पपममम #क #सथ #आम #क #पतत #बचन #बजर #आई #थ #Khargone #News
Source link