0

जुआरियों पर ऐसा छापा मारो कि वो भाग जाएं, जबलपुर एसपी का आदेश

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दीपावली से ग्यारस तक जुए के फड़ों पर कार्रवाई न करने की बात कही गई। इस आदेश ने नागरिकों में चर्चा का माहौल बना दिया। एसपी ने बाद में संशोधित आदेश जारी किया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 31 Oct 2024 08:51:25 PM (IST)

Updated Date: Thu, 31 Oct 2024 09:21:33 PM (IST)

छापेमारी के लिए संबंधित अधिकारियों की अनुमति जरूरी। Image generated by Meta AI

HighLights

  1. जबलपुर के पुलिस अधीक्षक का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल
  2. दीपावली से ग्यारस तक जुए के फड़ों पर कार्रवाई न करने की बात
  3. नागरिकों में चर्चा, एसपी ने बाद में संशोधित आदेश जारी किया

जबलपुर। दीवाली के दौरान देशभर में जुए का बड़ा रिवाज होता है, जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई भी करता है। अक्सर इस दौरान जगह-जगह छापे मारे जाते हैं, जुआंरियों को गिरफ्तार किया जाता है। लेकिन इस बीच जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का एक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दीपावली से ग्यारस तक जुए के फड़ों पर छापेमारी से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आदेश में उल्लेख है कि नदी, कुआं, तालाब और ऊंची इमारतों में चल रहे जुए के फड़ों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।

आदेश में क्या

एसपी द्वारा जारी आदेश में लिखा गया कि, दीपावली पर्व से ग्यारस तक जुआ खेले जाने की अधिकांश शिकायते प्राप्त होती हैं। जुए की सूचना पर कोई भी रेड कार्यवाही बिना संबंधित राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी के संज्ञान में लाये नहीं होगी।

आदेश में है कि जुआ रेड कार्यवाही के पूर्व अच्छे तरीके से पता कर लिया जावे की आसपास कुओं, तालाब, नहर, नदी तो नहीं है, यदि है तो रेड कार्यवाही नहीं होगी, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए, ताकि वे खुद भाग जाएं।

naidunia_image

ऐसा मारो छापा कि जुआंरी भाग जाएं

भवन के पहली, दूसरी, तीसरी मंजिल पर यदि जुआ फड़ की सूचना है तो रेड कार्रवाई न की जाए, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए ताकि वे खुद भाग जाएं। थाने में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जावे।

naidunia_image

लोगों में चर्चा

इस अजीबो-गरीब आदेश ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नागरिकों में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। लोगों का कहना है कि क्या पुलिस जुआरियों से डर रही है?

दीपावली से ग्यारस तक का समय जुए के फड़ों के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहता है, और इस दौरान लाखों रुपये का दांव लगाया जाता है। विवाद के चलते, कुछ घंटों के भीतर एसपी कार्यालय ने एक संशोधित आदेश जारी किया, जिसमें जुआ फड़ों पर कार्रवाई के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

naidunia_image

Source link
#जआरय #पर #ऐस #छप #मर #क #व #भग #जए #जबलपर #एसप #क #आदश
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-raid-gamblers-in-such-a-way-that-they-run-away-jabalpur-sp-order-to-take-action-against-gamblers-goes-viral-8357526