क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आ रही है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। साल खत्म होने से कुछ महीने पहले ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। कुल 29 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इनमें सात खिलाड़ियों को दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है जबकि 19 खिलाड़ियों को एक साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। वहीं, तीन खिलाड़ी इंग्लैंड डेवलेपमेंट कॉन्ट्रैक्ट पाने में सफल रहे। इंग्लैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इनमें जेमी स्मिथ, शोएब बशीर, विल जैक्स, ओली स्टोन, फिल साल्ट, जैकब बेथेल और जोश हल शामिल हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरे का 31 अक्टूबर से होगा जिसमें पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का आयोजन होगा। इस दौरे के बाद इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड रवाना होगी जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज का 28 नवंबर से आगाज होगा। हाल ही में इंग्लैंड को पाकिस्तान दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी: गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, जो रूट, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स, मार्क वुड।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एक साल का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी: रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्राइडन कार्स (डरहम), जैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, जोश टंग, रीस टॉप्ली, क्रिस वोक्स
इंग्लैंड डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट: जैकब बेथेल, जोश हल, जॉन टर्नर।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: पंजाब किंग्स का बड़ा ऐलान, ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विदेशी सहित 5 धाकड़ खिलाड़ियों को किया रिटेन
Latest Cricket News
Source link
#सटरल #कनटरकट #क #हआ #ऐलन #म #स #खलडय #क #पहल #बर #हई #एटर #India #Hindi
[source_link