0

एमबीबीएस की रिक्त चार सीटों के लिए आवंटन जारी, पांच नवंबर तक प्रवेश जरूरी

प्रदेश के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीटों पर सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नीट यूजी संयुक्त काउंसिलिंग के स्ट्रे वेकेंसी चरण के लिए आवंट जारी कर दिया है। प्रवेश का अवसर गंवाते हैं तो वह प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।

By Deepankar Roy

Publish Date: Thu, 31 Oct 2024 11:39:04 AM (IST)

Updated Date: Thu, 31 Oct 2024 11:39:04 AM (IST)

… तो अगली पात्रता एवं प्रवेश प्रक्रिया से वंचित किया जा सकता है।

HighLights

  1. नीट यूजी संयुक्त काउंसलिंग 2024 का मामला।
  2. राज्य कोटा की एक व एआइक्यू कोटे की तीन सीट।
  3. एनएससीबीएमसी में एमबीबीएस की कुल 250 सीटें हैं।

नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज (एनएससीबीएमसी) में एमबीबीएस की आल इंडिया कोटे (एआइक्यू) की तीन और राज्य कोटे की एक मात्र सीट शेष है। यह सीट अभी तक के काउंसिलिंग के तीन चरण में भर नहीं सकी थी।

आवंटित सीट पर संबंधित विद्यार्थी को पांच नवंबर तक प्रवेश सुनिश्चित करना होगा

स्ट्रे वेकेंसी चरण में रिक्त चारों सीटों पर आवंटन जारी हुआ है। आवंटित सीट पर संबंधित विद्यार्थी को पांच नवंबर तक प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। विद्यार्थी को अर्हता संबंधी प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित कालेज में उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण करना है।

प्रवेश का अवसर गंवाते हैं तो वह प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे

इस चरण में यदि छात्र आवंटित सीट पर प्रवेश का अवसर गंवाते हैं तो वह प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। उन्हें अगली पात्रता एवं प्रवेश प्रक्रिया से वंचित किया जा सकता है।

छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी 14 अक्टूबर से आरंभ

एनएससीबीएमसी में एमबीबीएस की कुल 250 सीटें हैं। अभी तक काउंसिलिंग से 246 सीट पर प्रवेश हो चुके हैं। नए सत्र में प्रवेशित छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी 14 अक्टूबर से आरंभ कर दी गई है।

यह है एनएससीबीएमसी में स्थिति….

कोटा कुल सीट अभी तक प्रवेश रिक्त सीट
मध्यप्रदेश राज्य 205 204 01
आइ इंडिया 37 34 03
सेंट्रल गर्वनमेँट 08 08 00
कुल 250 246 04

(नोट: एनएससीबी मेडिकल कालेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार)

परीक्षा से दो दिन पहले तक स्वीकार होंगे आवेदन

मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा के आवेदन जमा करने की तिथि में संशोधन किया है। अब परीक्षा के दो दिन पहले तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

विलंब शुल्क के साथ चार नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं

विद्यार्थी पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ चार नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने छह नवंबर से द्वितीय वर्ष की परीक्षा समय-सारिणी जारी कर चुका है।

अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है, आवेदन प्रक्रिया आनलाइन है

पूर्व में जारी निर्देश में परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। इसमें संशोधन करते हुए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है। आवेदन प्रक्रिया आनलाइन है।

Source link
#एमबबएस #क #रकत #चर #सट #क #लए #आवटन #जर #पच #नवबर #तक #परवश #जरर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-allotment-continues-for-four-vacant-seats-of-mbbs-admission-necessary-till-november5-8357503