0

8 हजार दीयों से सजाया दादाजी मंंदिर: दीपोत्सव में 250 लीटर तेल का हुआ इस्तेमाल, श्रीराम की आकृति बनी आकर्षण का केंद्र – Khandwa News

दादा दरबार में 108 दीपों से महाआरती।

खंडवा के श्री दादाजी धूनीवाले दरबार में दीपावली के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर को 8 हजार मिट्टी के दीपक से सजाया। शाम होते ही पूरा क्षेत्र दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। इसके बाद रात 8 बजे 108 दीयों के साथ भव्य आरती की गई।

.

आकृतियों ने बढ़ाई आकर्षण इस उत्सव के दौरान लगभग 250 लीटर तेल दीपकों में भरा गया। श्रद्धालुओं ने दीयों से त्रिशुल, ओम, श्रीराम और स्वास्तिक की आकृतियां बनाई, जो आकर्षण का केंद्र बनीं। इन कलात्मक आकृतियों ने उत्सव की सुंदरता को और बढ़ा दिया

श्री दादाजी धूनीवाले दरबार में दीपावली के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया।

तस्वीरों में देखिए खंडवा के श्री दादाजी धूनीवाले दरबार की झलकि………

#हजर #दय #स #सजय #ददज #मदर #दपतसव #म #लटर #तल #क #हआ #इसतमल #शररम #क #आकत #बन #आकरषण #क #कदर #Khandwa #News
#हजर #दय #स #सजय #ददज #मदर #दपतसव #म #लटर #तल #क #हआ #इसतमल #शररम #क #आकत #बन #आकरषण #क #कदर #Khandwa #News

Source link