0

IND vs PAK: 1 नवंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, जानें कहां और कैसे देखे सकेंगे LIVE – India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पसंद करने वाले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है। नवंबर के पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत होने जा रही है। दिवाली के जश्न के बीच इस महामुकाबले को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है। यही वजह है कि काफी सारे फैंस को इस मैच के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं है। हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया था। इस मैच में दोनों ही टीमों ने काफी शानदार खेल दिखाया था लेकिन अंत में भारतीय टीम 7 रन से मुकाबला जीतने में कामयाब रही। इस मैच के बाद अब एक बार फिर टीम इंडिया की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर होने जा रही है।

दरअसल, 1 नवंबर से हांगकांग में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की लंबे समय बाद वापसी हो रही है। 7 साल बाद हांगकांग सिक्सर्स टूर्नामेंट की वापसी हो रही जिसमें 12 टीमें शिरकत करेंगी। इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का सामना करने उतरेगी। वहीं, पाक टीम की कमान फहीम अशरफ के हाथों में होगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 2 नवंबर के बीच खेला जाएगा जिसमें 12 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 नवंबर को खेला जाएगा। 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच डिटेल्स (India vs Pakistan, Hong Kong Sixes 2024)

तारीख और समय: भारत-पाकिस्तान के बीच 1 नवंबर को खेला जाने वाला ये महामुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा।

वेन्यू: टिन क्वांग रोड रीक्रिएशन ग्राउंड (मिशन रोड ग्राउंड), हांगकांग 

कहां देख पाएंगे: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग: भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी। 

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस के लिए पाकिस्तानी टीम: फहीम अशरफ (कप्तान), अमीर यामीन, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, मुहम्मद अखलाक और शहाब खान।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: पंजाब किंग्स का बड़ा ऐलान, ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विदेशी सहित 5 धाकड़ खिलाड़ियों को किया रिटेन

Latest Cricket News



Source link
#IND #PAK #नवबर #क #भरतपकसतन #क #बच #भडत #जन #कह #और #कस #दख #सकग #LIVE #India #Hindi
[source_link