0

ट्रेन में महिलाओं को देता था चाय का ऑफर: नशीली दवा मिलाकर करता था ठगी, रीवा रेलवे पुलिस की पकड़ में आया शातिर बदमाश – Rewa News

रीवा की रेलवे पुलिस ने एक शातिर अपराधी को पकड़ा है। वो पिछले 20 साल से रेलवे में सफर करती हुई, अकेली महिलाओं से ठगी करता था। आरोपी महिलाओं को अकेला देखकर बातचीत कर उनसे अच्छे संबंध बनाने के बाद चाय पिलाने, पानी पिलाने या अन्य किसी बहाने से नशीली दवा

.

रीवा की रेलवे पुलिस ने शातिर को पकड़ा।

आरोपी नरसिंहपुर में वारदात करने के बाद एक बार पकड़ा भी गया था। जिसके बाद उसे 7 साल की सजा हुई थी। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से चोरी का काम शुरू कर दिया। आरोपी ने 12 अक्टूबर को रीवा में भी एक घटना को अंजाम दिया था। जहां दो महिलाएं बिलासपुर से ट्रेन में सवार होकर रीवा आ रही थी। कटनी स्टेशन में आरोपी ने उनसे जान पहचान बनाई। सतना स्टेशन में उन्हें कड़क चाय पिलाने की बात कही। सतना स्टेशन में चाय में उसने नशीली दवा मिलाई। फिर वही चाय महिलाओं को पिलाई। महिलाएं बेहोश हो गई, तब वह महिलाओं का मंगलसूत्र और नगदी लेकर फरार हो गया। मामला संज्ञान में आया तो रीवा रेलवे ने मामले की जांच की और आरोपी को पकड़ने में कामयाबी पाई।

पिछले 20 साल से कर रहा था यही काम

पूरे मामले में आरोपी राजेश अरोरा (59) पिता राम बहादुर अरोरा निवासी न्यू कबी नगर गाजियाबाद को रीवा रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि राजेश पिछले 20 सालों से रेलवे में सफर करते हुए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसने अपना घर 20 साल पहले छोड़ा था, उसके बाद ट्रेन में सफर करते हुए, अपना समय काट रहा था।

सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया

जीआरपी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, उसके बाद आरोपी की पहचान पुख्ता हो गई। आरोपी को उम्मीद नहीं थी कि जीआरपी पुलिस उसको रीवा में खोज रही है। उसने कभी भी रीवा रेलवे स्टेशन में कोई भी वारदात नहीं की थी। वह अगले शिकार की तलाश में रीवा पहुंचा थी। जीआरपी पुलिस पहले से नजर बनाए हुए थी। जैसे ही आरोपी नजर आया, फौरन ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से मंगल सूत्र सहित ज्वेलरी का सामान लगभग 97 हजार रुपए का बरामद कर लिया गया है। जबकि नगदी आरोपी ने खर्च कर दिया था।

#टरन #म #महलओ #क #दत #थ #चय #क #ऑफर #नशल #दव #मलकर #करत #थ #ठग #रव #रलव #पलस #क #पकड #म #आय #शतर #बदमश #Rewa #News
#टरन #म #महलओ #क #दत #थ #चय #क #ऑफर #नशल #दव #मलकर #करत #थ #ठग #रव #रलव #पलस #क #पकड #म #आय #शतर #बदमश #Rewa #News

Source link