0

नर्मदापुरम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती: इटारसी में प्रतिमा का हुआ अभिषेक, नर्मदा घाट से कलश में लेकर आए थे जल – narmadapuram (hoshangabad) News

आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती गुरुवार को मनाई गई। इस अवसर पर जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर और इटारसी में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सामाजिक बंधुओं ने नर्मदा के घाट से

.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जिला पंचायत प्रतिनिधि सुधीर पटेल, तेज कुमार गौर, राममोहन मलैया, मोहन झलिया, और चंचल पटेल (जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन अध्यक्ष), बहादुर चौधरी, राजेश चौरे, लक्ष्मण बैस, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, शंभूदयाल चौरे, गिरधारी चौधरी, नवल पटेल, पत्रकार मनोज चौरे, लाडली पटेल, राकेश पटेल, छोटू भाई, पत्रकार मनोज कुमार चौरे, संतोष चौरे, जेपी चौधरी सहित कई सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

नर्मदा घाट से कलश में लेकर आए थे जल।

भारत की एकता अखंडता की ली शपथ इटारसी में आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित समाज के सभी जनों ने भारत की एकता और अखंडता की शपथ ली।

कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन ने इटारसी में प्रतिमा पर अभिषेक किया।

कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन ने इटारसी में प्रतिमा पर अभिषेक किया।

सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

#नरमदपरम #म #सरदर #वललभ #भई #पटल #क #मनई #गई #जयत #इटरस #म #परतम #क #हआ #अभषक #नरमद #घट #स #कलश #म #लकर #आए #थ #जल #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #सरदर #वललभ #भई #पटल #क #मनई #गई #जयत #इटरस #म #परतम #क #हआ #अभषक #नरमद #घट #स #कलश #म #लकर #आए #थ #जल #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link