शहर के अन्नपूर्णा मंदिर पर चल रहे दीपोत्सव पर्व में गुरुवार को भी भक्तों का मेला जुटा रहा। मां गायत्री, मां अन्नपूर्णा एवं मां महाकाली के दर्शन के लिए सुबह से भक्त आने लगे। अनेक भक्तों ने सपरिवार आकर तीनों देवियों के दर्शन का पुण्य लाभ उठाया। सुबह कर
.
महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में पहली बार बुधवार को करेंसी नोटों से गर्भगृह के श्रृंगार का आयोजन भक्तों की ओर से किया गया। श्रृंगार दर्शन के लिए गुरुवार को भी सुबह से भक्तों का मेला जुटने लगा, जो देर रात तक जारी रहेगा। स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि दीपोत्सव के उपलक्ष्य में समूचे मंदिर परिसर को 11 हजार मिट्टी के दीपों एवं रंगोली से भी श्रृंगारित किया गया है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।
मंदिर आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के पीछे निशुल्क वाहन पार्किंग, गोशाला की व्यवस्था के अलावा मुख्य परिसर में छाया, पेयजल, सुरक्षा, प्रसाद वितरण आदि के समुचित प्रबंध किए गए है। आश्रम के न्यासी मंडल की ओर से पवन सिंघानिया, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, श्याम सिंघल, सत्यनारायण शर्मा, सुनील गुप्ता सहित सैकड़ों भक्तों ने संध्या को आरती में भाग लिया।
#अननपरण #मदर #म #दरशन #क #लए #उमड़ #भकत #नट #स #शरगरत #गरभगह #म #सकक #क #रप #म #नरमत #मठई #एव #छपपन #भग #अरपत #कए #Indore #News
#अननपरण #मदर #म #दरशन #क #लए #उमड़ #भकत #नट #स #शरगरत #गरभगह #म #सकक #क #रप #म #नरमत #मठई #एव #छपपन #भग #अरपत #कए #Indore #News
Source link