0

बच्‍चे के लिए दुनिया लड़ने वाली मां ने ही छह माह की मासूम को तीसरी मंजिल से फेंका

क्‍या कारण रहा होगा कि छह माह की बच्‍ची को दिल का टुकड़ा समझने वाली मां ने ही तीसरी मंजिल से फेंक दिया। परिवार के लोग कह रहे हैं कि महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं है। उसने क्‍यों बच्‍ची को नीचे फेंका। मध्‍य प्रदेश के जबलपुर का पुलिस दल मामले के हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

By Pankaj Tiwari

Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 08:51:08 AM (IST)

Updated Date: Thu, 31 Oct 2024 07:25:46 AM (IST)

महावीर कम्पाउंड में रहने वाले शहबाज खान की पत्नी नीलू फरहान पर हत्या प्रकरण दर्ज किया है। (प्रतीकात्‍मक चित्र)

HighLights

  1. कैंट के महावीर कंपाउंड में हुई घटना।
  2. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
  3. मां की मानसिक हालत ठीक नहीं है।

नईदुनिया,जबलपुर (Jabalpur News)। कैंट के महावीर कंपाउंड में एक छह माह की बच्ची की मकान के तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से मौत हो गई। इस मामले में मां ही आरोपित निकली। पुलिस ने उस पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने प्रारंभिक रूप से मां की मानसिक हालत ठीक नहीं होना बताया है।

पति फरहान के बयान पर दर्ज किया

केंट के प्रभारी टीआई रजनीश मिश्रा ने बताया कि महावीर कम्पाउंड में रहने वाले शहबाज खान की पत्नी नीलू फरहान पर हत्या प्रकरण दर्ज किया है। यह प्रकरण उसके पति फरहान के बयान पर दर्ज किया है।

हर पहलुओं पर जांच कर रही

पुलिस मामले में छानबीन कर यह पतासाजी कर रही है कि छह माह की बच्ची तीसरी मंजिल से कैसे गिरी है? क्या, पति-पत्नी के विवाद के दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस दल मामले के हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

यह रहा मामला

कपाउंड की तीसरी मंजिल में शहबाज खान अपनी पत्नी नीलू फरहान व 6 माह की बेटी सहरिश खान के साथ रहते थे। 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बच्ची सहरिश तीसरी मंजिल से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी।

पुलिस ने घटना काे संदिग्ध माना

बच्‍ची को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने घटना काे संदिग्ध मानते हुए आसपास रहने वाले व घटना के दौरान मकान के आसपास मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

तीसरी मंजिल से नीचे फेंका था

प्रथम दृष्टया पुलिस को शहबाज खान व स्वजन से भी पूछताछ पर यह खुलासा हुआ कि बच्ची को उसकी मां ने तीसरी मंजिल से नीचे फेंका था।

दूसरी खबर : गढ़ा में मिली आटो चालक की लाश

गढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक आटो चालक की लाश मेडिकल कैंसर विभाग के पास बनी एक झोपड़ी में मिली। इस घटना से हड़कंप मच गया। गढ़ा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

चार-पांच दिनों से घर नहीं आ रहा था

वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के स्वजन ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि दीपक झरिया उम्र 35 साल बजरंग नगर मेडिकल क्षेत्र का निवासी है और आटो चलाने का काम करता है, युवक चार-पांच दिनों से घर नहीं आ रहा था जहां स्वजन युवक की तलाश करने के लिए निकले हुए थे।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया

तलाश के दौरान उसके साथ के एक व्यक्ति से जब स्वजन ने पूछा तो उसने वह झोपड़ी में पड़े होने की सूचना दी। स्वजन परिजनों के द्वारा इसकी सूचना गड़ा थाना पुलिस को दी गई जहां मोके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Source link
#बचच #क #लए #दनय #लडन #वल #म #न #ह #छह #मह #क #मसम #क #तसर #मजल #स #फक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-the-mother-who-fought-for-her-child-threw-her-six-month-old-baby-from-the-third-floor-8357378