भोपाल टुडे-1 नवंबर, आपके काम की हर जानकारी: एमपी का स्थापना दिवस, सिंगर अंकित तिवारी रवींद्र भवन में करेंगे परफॉर्म – Bhopal News
हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं |
दिवाली पर चल रहीं ये स्पेशल ट्रेनें
- दिवाली पर घर आना – जाना है। ट्रेनों में भीड़ है, तो स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं। मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
- फेस्टिव सीजन के चलते ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसी के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन पुणे-गोरखपुर (गाड़ी संख्या 01415 और 01416) और उधना-बरौनी (गाड़ी संख्या 09067 और 09068) चलाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
|
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
स्थापना दिवस
- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर आज शाम 7 बजे रवींद्र भवन में बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी भोपाल में परफॉर्म करेंगे। एंट्री फ्री है। पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।
|
आपके काम की जरूरी लिंक्स
Source link
#भपल #टड1 #नवबर #आपक #कम #क #हर #जनकर #एमप #क #सथपन #दवस #सगर #अकत #तवर #रवदर #भवन #म #करग #परफरम #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/mp-day-celebrated-today-133892460.html