राजधानी भोपाल में स्थित आनंद धाम में बुजुर्गों के संग दीपावली मनाने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर एवं चित्रकूट में वृद्धश्रम संचालित करने के निर्देश दिए।
By Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 10:23:50 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Nov 2024 10:23:50 AM (IST)
HighLights
- सीएम ने आनंद धाम पहुंचकर वृद्धजन के साथ दीप-पर्व की खुशियां बांटी।
- बुजुर्गों व बच्चों के साथ फुलझड़ी जलाई, उन्हें मिष्ठान्न व उपहार भेंट किए।
- सीएम ने कहा, बेसहारा बुजुर्गों के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित किए जाएंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को दीपावली के पावन पर्व पर राजधानी के शिवाजी नगर में स्थित सेवा भारती आनंद धाम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ दीपोत्सव का जश्न मनाया। सीएम ने बुजुर्गों को दीपावली की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने बुजुर्गों के साथ फुलझड़ी भी जलाई और उन्हें मिष्ठान एवं उपहार भेंट कर दीप-पर्व की खुशियां बांटी। इस अवसर पर अनेक बच्चों के साथ-साथ अनेक समाजसेवी भी उपस्थित थे। इस दौरान बुजुर्गों ने सुरीले भजन भी गाए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कि ईश्वर के पश्चात माता-पिता का स्थान होता है। हमारी प्राचीन संस्कृति श्रवण कुमार वाली संस्कृति है। मेरे माता-पिता देवलोक गमन कर चुके हैं। लेकिन आज आनंद धाम में आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपने माता-पिता के बीच में आया हूं। मध्य प्रदेश सरकार सबको साथ लेकर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमपी में डबल इंजन की सरकार है।
LIVE: आनंद धाम, भोपाल में दीपावली मिलन कार्यक्रम में सहभागिता https://t.co/v2CRW7KOpC
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 31, 2024
बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगी सरकार
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के धार्मिक महत्व के स्थान पर इस तरह के धाम और आश्रम प्रारंभ किए जाएंगे। इससे बुजुर्गजन इन कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही वृद्धजन की सहायता और उपचार में मदद के लिए विशेष पहल की जाएगी। जिन बुजुर्गों के बच्चे विदेश में नौकरी कर रहे, उन्हें यहां आनंद धाम या वृद्धाश्रम में रहने पर यदि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होती है तो उनके लिए व्यवस्था की जाएगी। ऐसे बुजुर्गों को अस्पताल में दाखिल करवाया जा सके, इसके लिए अस्पताल में बेड भी आरक्षित किए जाएंगे।
इन जगहों पर खुलेंगे वृद्धाश्रम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के आयुक्त को उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर एवं चित्रकूट में वृद्धजन के लिये वृद्धश्रम संचालित करने तथा उनमें वृद्धजन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
80 से ज्यादा वृद्धाश्रम चला रहा विभाग
यहां पर यह बता दें कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्रदेश में 83 वृद्धाश्रमों का संचालन किया जा रहा है। इन वृद्धाश्रमों में वृद्धजन को आवास, भरण-पोषण, मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। वृद्धजन के लिये प्रदेश में 11 नवीन 50 सीटर वृद्धाश्रम भवन बैतूल, गुना, झाबुआ, मुरैना, सिंगरौली, उमरिया, सतना, जबलपुर, खरगौन, टीकमगढ़ एवं सीधी में संचालित हैं।
उज्जैन के कुष्ठ धाम भी पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने गृहनगर उज्जैन में कुष्ठ धाममें आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और दीपोत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। वृद्धजनों की मुस्कराहट और उनके आशीर्वाद ने आज दीपोत्सव के पावन पर्व दीपावली का आनंद दोगुना कर दिया।
Source link
#Diwali #क #धरमक #सथल #म #खलग #वदधशरम #मखयमतर #महन #यदव #न #बजरग #सग #मनई #दवल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-diwali-2024-old-age-homes-will-open-in-religious-places-of-mp-chief-minister-mohan-yadav-celebrated-diwali-with-the-elderly-8357555