4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने के एक आरोपी को आरसीएमपी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, एक अन्य आरोपी की पहचान हो गई है, जिसकी तलाश जारी है। बता दें, यह घटना इसी साल 1 सितंबर को एपी ढिल्लों के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित घर पर हुई थी। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
वैंकूवर प्रांत की आरसीएमपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान कनाडा के मैनिटोबा प्रांत के विन्निपेग शहर के निवासी अबजीत किंगरा के रूप में हुई है, जिसे बुधवार, 30 अक्टूबर को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया था। अबजीत पर जानबूझकर बंदूक चलाने और आगजनी करने का आरोप है। वहीं, फरार आरोपी का नाम विक्रम शर्मा है, और आशंका जताई जा रही है कि वह कनाडा से भारत भाग गया है।
फायरिंग के बाद सुबह के वक्त की पुलिस की ओर से जारी की गई तस्वीरें।
जानें पूरा मामला एपी ढिल्लों का घर कनाडा के वैंकूवर इलाके में है। उनके घर पर हुई फायरिंग का एक एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके अनुसार एक शूटर ने गेट के बाहर से 11 गोलियां चलाईं। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी।
गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट।
वहीं, 9 अगस्त को सिंगर एपी ढिल्लों का बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ गाना ‘ओल्ड मनी’ रिलीज हुआ था। फायरिंग को इसी से जोड़कर देखा गया। इस घटना के बाद भारतीय और कनाडाई एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा रोहित गोदारा पर 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा केस राजस्थान में है। गोदारा के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। रोहित लॉरेंस गैंग को हर तरह के हथियार मुहैया करवाने की एक अहम कड़ी है। यह बात एजेंसियों और पंजाब पुलिस की जांच में भी सामने आ चुकी है।
गैंगस्टर रोहित गोदारा, जिसने फायरिंग के बाद जिम्मेदारी ली थी।
राजस्थान में 5 दिसंबर, 2023 को हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम सामने आया था।
रोहित 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। एजेंसी से जुड़े सूत्रों की माने तो फिलहाल गोदारा कनाडा में ही है।
Source link
#एप #ढलल #फयरग #कस #म #एक #आरप #गरफतर #कनड #पलस #क #दव #दसर #सथ #भरत #म #लरस #गग #न #ल #थ #घटन #क #जममदर
2024-11-01 05:26:25
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fone-arrested-for-firing-outside-singer-ap-dhillon-canada-home-133892956.html