0

IPL 2025 में RCB की तरफ से खेलेंगे एमपी के रजत पाटीदार, 11 करोड़ में हुए रिटेन | MP Rajat Patidar will play for RCB in IPL 2025, retained for Rs 11 crore

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पाटीदार ने आरसीबी के लिए 15 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे। सीजन के आखिरी में रजत ने स्पिनरों की जमकर पिटाई की थी।

दरअसल, आईपीएल 2025 के रिटेंशन के दो दिन पहले ही रजत पाटीदार ने गदर मचा दिया था। उन्होंने बल्ले से जलवा दिखाते हुए हरियाणा के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी में शतक ठोक दिया था। रजत पाटीदार ने 68 गेंदों में शतक ठोक दिया था। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में वह पांचवें सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को इंदौर में हुआ था। उनके पिता मनोहर पाटीदार बिजनेसमैन और उनकी मां हाउसवाइफ हैं। रजत ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। क्रिकेट की ट्रेनिंग उन्होंने अपने दादाजी से क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ली।

Source link
#IPL #म #RCB #क #तरफ #स #खलग #एमप #क #रजत #पटदर #करड #म #हए #रटन #Rajat #Patidar #play #RCB #IPL #retained #crore
https://www.patrika.com/indore-news/mp-rajat-patidar-will-play-for-rcb-in-ipl-2025-retained-for-rs-11-crore-19113971