मध्य प्रदेश के शहडोल में भी दीवाली की धूम रही। गंभीर मरीजों को छोड़कर बाकी जिन्होंने छुट्टी मांगी उनको छुट्टी दे दी गई है। वहीं मंडला के सिझौरा में दीपावली की छुट्टियों में जाने से पहले ही बच्चों के साथ एसडीएम बिछिया सोनाली देव ने सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास (नॉर्मल) सिझोरा पहुचकर उनके साथ दीपावली मनाईl
By Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 11:37:37 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Nov 2024 11:37:37 AM (IST)
HighLights
- पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की मां छुट्टी लेकर बच्चों के साथ घर चली गई है।
- सी एस डा. जीएस परिहार का कहना है की त्यौहार पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है।
- एसडीएम बिछिया ने कहा कि अच्छी पढ़ाई करके अपना एवं समाज का विकास करें।
नईदुनिया,शहडोल (Diwali 2024)। दीपावली का त्योहार हर कोई मनाना चाहता और यही कारण है कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज बुधवार को डाक्टर से छुट्टी लेकर अपने घरों की ओर चले गए हैं। जिला अस्पताल के हर वार्ड में मरीजों की कम संख्या नजर आई। वहीं पोषण पुनर्वास केंद्र के पलंग तो पूरी तरह से खाली नजर आए।
कुपोषित बच्चों की मां भी छुट्टी लेकर बच्चों के साथ घर चली गई है
जानकारी के मुताबिक दीपावली का त्यौहार होने के कारण मरीज ने छुट्टी ले ली है । वहीं पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की मां भी छुट्टी लेकर बच्चों के साथ घर चली गई है। जिला अस्पताल में बुधवार को हर वार्ड में पलंग खाली नजर आए। बहुत ही गंभीर मरीज अस्पताल में भर्ती मिले। इस संबंध में सी एस डा. जीएस परिहार का कहना है की त्यौहार पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है ।
एसडीएम बिछिया ने छात्रावास के बच्चों के साथ मनाई दीपावली
छात्रावासी छात्रों ने एसडीएम बिछिया का नगाड़े की धुन से जोरदार स्वागत किया।ततपश्चात दीपावली का शुभारंभ माता लक्ष्मी के पूजन एव दीप प्रज्वलित कर सभी बच्चों एव एसडीएम बिछिया ने किया।दीपावली के इस संक्षिप्त कार्यक्रम में बच्चों ने बेहद सुंदर नाटक एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी।
एसडीएम बिछिया ने कहा कि अच्छी पढ़ाई कर अपना एवं समाज का विकास करें
एसडीएम बिछिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अच्छी पढ़ाई करें और अपना एवं समाज का विकास करेंI कार्यक्रम के बीच में एसडीएम आईएएस सोनाली देव एवं बच्चों के बीच उज्जवल भविष्य को लेकर सवांद हुआ।
बच्चों को चॉकलेट,मिठाई और पटाखे वितरित किए
एसडीएम ने बच्चों को चॉकलेट,मिठाई और पटाखे वितरित किए I इस अवसर पर छात्रावास में सभी बच्चों के साथ अतिथियों के विशेष भोज का भी प्रबंध किया गया था। एसडीएम ने बच्चों के साथ भोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी एवं कार्यक्रम का सफल संचालन योगेश चन्दरनिया, यशवंत सैयाम एवं अभिषेक मोंगरे के साथ छात्रावास की समस्त छात्र समिति के सदस्यों ने किया।
छात्रावास के विशिष्ट छात्रों से एसडीएम बिछिया मिले
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक शीतेन्द्र सिंगौर ने अपने छात्रावास के विशिष्ट छात्रों से एसडीएम बिछिया से परिचय करवाया। जिन्होंने इस वर्ष की अभी तक कि विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विभागीय राज्य स्तर से लेकर शालेय राज्य स्तर तक भाग लिया एवं चयनित हुए। देवराज,अर्पित वालीबाल अंडर सत्रह वर्षीय शालेय राज्य स्तर, गौतम सिंह एथलेटिक्स दौड़, नीतू मरावी एथलेटिक्स दौड़, विकास चिचाम एथलेटिक्स दौड़, राजेन्द्र मरकाम योगा पवन पन्द्रे फुटबाल सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
बीईओ बिछिया कुलदीप कटहल,नार्मल प्राचार्य सुश्री मिनी तुमराली,छात्रावास अधीक्षक शीतेन्द्र सिंगौर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिझोरा के पीटीआई जमादार धुर्वे, उत्कृष्ट विद्यालय बिछिया से आशित लोध राजकुमार असाटी पटवारी, प्यारे उद्दे पटवारी राजस्व बिछिया उपस्थित रहे।
Source link
#दपवल #म #छटट #करकर #बचच #क #ल #गई #म #पषण #परनवस #कदर #खल #एसडएम #न #बट #चकलटमठई #व #पटख
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-mother-took-children-after-taking-leave-in-diwali-nutrition-rehabilitation-center-was-empty-sdm-distributed-chocolates-sweets-and-crackers-8357568