0

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में मनाई दिवाली: चलाए पटाखे; बैन पर कहा- जब हम आपके मजहब पर नहीं बोलते तो आप भी न बोले – Chhatarpur (MP) News

बागेश्वर धाम में गुरुवार को दीपावली मनाई गई। इस दौरान घी के असंख्य दीप जलाकर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की गई। धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने वहां पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ राम नाम का जाप किया और श्रद्धालुओं के साथ सूतली बम भी चलाए। इस दौरान

.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कोई तौकी राजा साहब है उन्होंने कहा था की दिवाली पर पटाखे चलाना गलत है इससे प्रदूषण होता है। हमारा कहना है कि हिंदुत्व को मानने वाले लोग अगर अपना कोई त्योहार मना रहा है तो उसमें रोक लगाना कमेंट करना ठीक नहीं है। हम आपकी बकरीद पर तो नहीं बोलते, आपके पैसे से तो पटाखे जलते नहीं, आपके पैसे से तो दिया जलाते नहीं। जितनी चिंता भारत की आपको है उससे कहीं ज्यादा हमको है। हमें भी प्रदूषण की चिंता है।

उन्होनें कहा- आपका और हमारा मजहब अलग है। हम आपके मजहब में नहीं बोलते तो आप भी हमारे मजहब में मत बोलिए। तो हमारा मतलब कोई हिंदू मुस्लिम करने का नहीं था किसी भी मजहब को नीचा नहीं दिखना चाहते, पर किसी की धर्म की बेइज्जती करना भी गलत है। अगर कोई हमारे सनातन के लिए बोले और सब चुप हो जाएं तो हमारा मन बहुत ज्यादा बहुत बित्तने लगता है। हम कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। लगता है प्रभु ने इसीलिए हमें कृपा दी है और उन्होंने हमें भेजा है। हम अपना कार्य कर रहे हैं सनातन का प्रचार और विचार दोनों कर रहे हैं।

बागेश्वर धाम में दीपावली पर पूजा करते पंडित शास्त्री।

बता दें कि दो दिन पहले पटाखे बैन को लेकर उठे विवाद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि “यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातन हिंदू धर्म के त्योहार आते हैं, कोई न कोई कानून के उल्लंघन की बात करता है, रोक लगाता है, रोक लगाने की मांग करता है। किसी ने कहा कि दिवाली पर जो इतने तेल के दिए जलाए जाते हैं, उससे कितने गरीबों का भला हो जाएगा।” उन्होंने कहा- मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस देश में बकरीद भी तो मनाई जाती है, उसे बंद करवा दो। बकरीद में जो लाखों रुपयों के बकरे काटे जाते हैं, उन रुपयों को गरीबों में बांट दो, इससे उनका भला होगा। साथ ही जीव हिंसा भी बचेगी।

पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धाम पहुंचे भक्तों के साथ मिलकर आतिशबाजी की।

पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धाम पहुंचे भक्तों के साथ मिलकर आतिशबाजी की।

#पडत #धरदर #शसतर #न #बगशवर #धम #म #मनई #दवल #चलए #पटख #बन #पर #कह #जब #हम #आपक #मजहब #पर #नह #बलत #त #आप #भ #न #बल #Chhatarpur #News
#पडत #धरदर #शसतर #न #बगशवर #धम #म #मनई #दवल #चलए #पटख #बन #पर #कह #जब #हम #आपक #मजहब #पर #नह #बलत #त #आप #भ #न #बल #Chhatarpur #News

Source link