0

दिवाली पर पटाखे से झुलसे दो युवक: हाथ में ही फटा, जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए, एक को आए 18 टांके – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में शुक्रवार की सुबह 10 बजे जिला अस्पताल से दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं जिसमें, गुरुवार की देर रात पटाखा जलाते समय एक नाबालिग सहित दो लोग बुरी तरह झुलस गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अभी उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

.

जानकारी के अनुसार चमन पिता संतोष साहू उम्र 11 वर्ष निवासी सिविल थाना अंतर्गत सटई रोड का रहने वाला है। सटई रोड पर दीपावली के त्योहार पर रात 10:00 बजे चमन घर के बाहर पटाखा चला रहा था तभी उसके हाथ में लैला मजनू फटक फट गया जिससे उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में रात 11:30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती किया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

वहीं दूसरा व्यक्ति अभिषेक नामदेव उम्र 18 वर्ष निवासी खजुराहो थाना अंतर्गत बेनीगंज का रहने वाला है। रात 11:00 बजे घर पर पटाखा जलाते समय चद्दर का डिब्बा फटकार चेहरे में लगा जिससे गंभीर चोट आ गई।

डॉक्टर ने इलाज करने से किया मना उसे इलाज के लिए खजुराहो अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया, जिसके बाद एम्बुलेंस को कॉल किया वो भी नहीं मिली तब बाइक से रात 12:00 बजे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। अभिषेक के गले के पास चेहरे में 18 टांके आए हैं उसका इलाज किया जा रहा है।

संतोष साहू ने बताया कि हम लोग गंज के रहने वाले हैं, सटई रोड में रहते हैं। दीपावली पर चमन रात में पटाखा चल रहा था तभी उसके हाथ में एक पटाखा फट गया जिससे वह घायल हो गया उसे रात में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

18 टांके लगाए, अस्पताल में चल रहा इलाज बृजेश नामदेव निवासी भेजी करने बताया कि अभिषेक रात में पटाखा चला रहा था तभी पटाखे के ऊपर किसी ने चद्दर का डब्बा रख दिया। पटाखा फटने से अभिषेक के चेहरे में गंभीर चोट आई है उसको डॉक्टर ने 18 टांके लगाए हैं। अभी उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है

Source link
#दवल #पर #पटख #स #झलस #द #यवक #हथ #म #ह #फट #जल #असपतल #म #भरत #करए #गए #एक #क #आए #टक #Chhatarpur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/chhatarpur/news/two-young-men-burnt-by-firecrackers-on-diwali-133893534.html