4 वर्षीय बालक का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में देवास पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात फरियादिया भावना बाई
.
चार टीम गठित की गई पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर चार टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरे सहित तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। इस दौरान कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां पहुंचकर सन्देही आरोपी धर्मेन्द्रसिंह पिता रायसिंह राजपूत निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां की तलाश हेतु सर्च ऑपरेशन चलाकर ग्राम कुमारिया बनवीर एवं आस पास के जंगल में तलाश की गई।
सूचना मिलने पर ग्राम कुमारिया बनवीर बस स्टैण्ड के पास शासकीय स्कूल के पीछे सन्देही आरोपी के छिपने के अन्य स्थानों एवं उसके घर पर दबिश दी गई। सन्देही आरोपी धर्मेन्द्र राजपूत उसके घर के पास दिखाई दिया तथा पुलिस को देखकर भागा जिसे उसके घर के पास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।
10 लाख रुपए फिरौती मांगी आरोपी द्वारा 4 वर्षीय बालक का अपहरण करना स्वीकार कर अपहृत बालक को 10 लाख रुपए फिरौती मांगने के लिए दयाराम कंजर निवासी कंजरडेरा पीपलरवां के घर छुपाकर रखना बताया गया। आरोपी धर्मेन्द्र को रात्री 1.40 बजे गिरफ्तार किया गया उसके बाद आरोपी की निशादेही से अपहृत बालक को कुमारिया बनवीर के घने जंगल से मध्यरात्रि 2.20 बजे सकुशल छुड़ाया गया।
मामले में पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत पिता रायसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां, दयाराम पिता सत्यनिया सिसौदिया जाति कंजर उम्र 60 साल निवासी कंजरडेरा थाना पीपलरवां एवं नीलेश पिता राजेश धनगर जाति कंजर उम्र 29 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां को गिरफ्तार किया गया है। जबकि आरोपियों का एक अन्य साथी फरार है।
#दवस #म #वरष #क #बलक #क #कय #अपहरण #लख #क #फरत #मग #पलस #न #पच #घट #म #कय #ममल #क #परदफश #Dewas #News
#दवस #म #वरष #क #बलक #क #कय #अपहरण #लख #क #फरत #मग #पलस #न #पच #घट #म #कय #ममल #क #परदफश #Dewas #News
Source link