मैहर के खेल मैदान में कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
सतना और मैहर में मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सतना में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं मैहर के
.
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा,एसपी आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, अपर कलेक्टर स्वप्निल वनखड़े, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवेश सिंह बघेल, पूर्व विधायक उषा चौधरी, पूर्व महापौर ममता पाण्डेय सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की अध्यक्षता में हुआ समारोह।
मध्यप्रदेश गान से हुआ समापन कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, क्राइस्ट ज्योति स्कूल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कामता टोला, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी की छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि प्रतिमा बागरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के परिजनों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश गान से हुआ। राज्यमंत्री ने उपस्थित जनों को सशक्त और समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण में योगदान करने का संकल्प भी दिलाया।
मैहर में कलेक्टर ने फहराया झंडा- मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस 1 नवंबर को मैहर जिला मुख्यालय के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रानी बाटड ने ध्वजारोहण किया। सामूहिक राष्ट्रगान और स्कूली बच्चों के देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मध्यप्रदेश गान से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश के सर्वागीण विकास का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
ये रहे उपस्थित- इस मौके पर विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सदस्य जयंती तिवारी, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल,एडीएम शैलेंद्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह,डॉ आरती सिंह,सीएसपी राजीव पाठक, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, सीईओ प्रतिपाल बागरी, सीएमओ लालजी ताम्रकार, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, रमेश पाण्डेय बम बम महाराज,संतोष सोनी, नितिन ताम्रकार,अशोक चौबे सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
तस्वीरों में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह की झलकियां देखें……
कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में छात्राओं को ट्रॉफी दी गई।
मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के परिजनों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया।
राज्यमंत्री ने उपस्थित जनों को सशक्त और समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण में योगदान करने का संकल्प भी दिलाया।
सतना के पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ ध्वजारोहण।
#धमधम #स #मनय #गय #मधय #परदश #सथपन #दवस #सतन #क #परड #गरउड #म #रजयमतरमहर #म #कलकटर #न #फहरय #झड #शहद #क #कय #यद #Satna #News
#धमधम #स #मनय #गय #मधय #परदश #सथपन #दवस #सतन #क #परड #गरउड #म #रजयमतरमहर #म #कलकटर #न #फहरय #झड #शहद #क #कय #यद #Satna #News
Source link