0

खाना बनाते समय गर्म कढ़ाही में गिरा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, युवक की मौत

लहार में एक युवक का मोबाइल गर्म तेल की कढ़ाही में गिर गया, जिससे बैटरी फट गई। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया और उपचार के लिए ग्वालियर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 05:07:19 PM (IST)

Updated Date: Fri, 01 Nov 2024 05:07:19 PM (IST)

खाना बनाते समय मोबाइल की बैटरी फटी। Image Generated bi Meta AI

HighLights

  1. गर्म तेल में गिरने से मोबाइल की बैटरी फटी
  2. खाना बना रहा युवक गंभीर रूप से झुलसा
  3. जाम में एंबुलेंस फंसने से रास्ते में हुई मौत

नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। लहार में घर में खाना बनाते समय युवक का मोबाइल गर्म तेल की कढ़ाही में गिर गया। युवक कढ़ाही से मोबाइल निकालने का प्रयास कर रहा था, तभी मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। स्वजन तत्काल उपचार के लिए लहार सिविल अस्तपाल ले गए। यहां उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में जाम लगने से एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिला। इससे युवक की मौत हो गई।

ऐसे मोबाइल हुआ ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार लहार के वार्ड एक निवासी 40 वर्षीय चंद्रप्रकाश दौहरे बुधवार रात करीब आठ बजे घर में खाना बना रहे थे। उनका मोबाइल शर्ट की ऊपर की जेब में रखा था। चंद्रप्रकाश के झुकते ही मोबाइल गर्म तेल की कढ़ाही में गिर गया।

चंद्रप्रकाश ने कढ़ाही से मोबाइल निकालने का प्रयास कर रहा था, तभी बैटरी तेज आवाज के साथ फट गई। इससे चंद्रप्रकाश गर्म तेल से बुरी तरह से झुलस गया। स्वजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।

सेंवढ़ा पुल पर लगा जाम

स्वजन एंबुलेंस से चंद्रप्रकाश को ग्वालियर ले जा रहे थे। मौ-सेंवढ़ा के बीच सिंध नदी पर टूटे पुल पर जब एंबुलेंस पहुंची तो वहां जाम लगा हुआ था। इसके बाद एंबुलेंस को थरेट, इंदरगढ़, डबरा होते हुए करीब 80 किलोमीटर घुमाकर ग्वालियर ले गए। इससे एंबुलेंस को दो घंटे अस्पताल पहुंचने में लग गए। इस दौरान युवक की मौत हो गई।स्वजनों का कहना है, कि समय रहते प्रकाश ग्वालियर के अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बच जाती।

पंचर की दुकान चलाता था

जिस समय हादसा हुआ, तब उसकी चंद्रप्रकाश की पत्नी भैंस को चारा खिला रही थी। उशके दो भाई है। चंद्रकाश लहार के बुद्धपुरा के पास पंचर की दुकान है। इसी से उसके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मृतक की 18 साल पहले शादी हुई थी। मृतक अपने पीछे एक बेटा 14 और 8 साल का बेटा छोड़ गया है।

Source link
#खन #बनत #समय #गरम #कढह #म #गर #मबइल #हआ #बलसट #यवक #क #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhind-mobile-phone-fell-into-hot-pan-and-exploded-while-cooking-young-man-died-in-bhind-8357593