0

सरफराज के लिए रोहित ने अंपायर से बहस की: ब्लंडेल के हेलमेट पर बॉल लगी, हेनरी के डायरेक्ट हिट पर कोहली आउट हुए; मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई में खेला जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा। 14 में से 11 विकेट स्पिनर्स ने लिए। इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर ऑलआउट कर दिया। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 9 विकेट लिए। स्टंप्स तक भारत ने 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं।

रोहित ने सरफराज खान के लिए अंपायर से बहस की, ब्लंडेल के हेलमेट पर बॉल लगी, रोहित शर्मा का कैच विलियम ओरूर्क ने छोड़ा, हेनरी के डायरेक्ट हिट पर कोहली रन आउट हुए…ये आज के दिन के यादगार पल रहे। पढ़िए पहले दिन के टॉप-10 मोमेंट्स…

1. ब्लंडेल के हेलमेट पर बॉल लगी

टॉम ब्लंडेल से टीम फिजियो जानकारी लेते हुए।

टॉम ब्लंडेल से टीम फिजियो जानकारी लेते हुए।

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को दो ओवर में 2 बार हेलमेट पर बॉल लगी। 12वें ओवर की पहली बॉल पर गिल ने डिफेंस किया। बॉल ने बैट पैड का अंदरूनी किनारा लिया और ब्लंडेल के हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद ब्लंडेल मैदान पर बैठ गए। यहां ब्लंडेल गिल के शॉट खेलने की वजह से ब्लाइंड हो गए थे।

2. हेनरी के डायरेक्ट हिट पर कोहली आउट

विराट ने डाइव लगाई, लेकिन क्रीज पर नहीं पहुंच सके।

विराट ने डाइव लगाई, लेकिन क्रीज पर नहीं पहुंच सके।

भारतीय पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली रन आउट हुए। यहां रचिन रवींद्र की बॉल पर कोहली ने हल्के हाथों से शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। मिड ऑन पर खड़े मैट हेनरी ने डायरेक्ट हिट लगाया। कोहली ने डाइव लगाई लेकिन रन आउट हो गए। कोहली ने 4 रन बनाए।

3. सरफराज के लिए रोहित ने अंपायर से बहस की

डेरिल मिचेल ने सरफराज के बारे में रोहित से शिकायत की।

डेरिल मिचेल ने सरफराज के बारे में रोहित से शिकायत की।

अंपायर सरफराज को लेकर रोहित से बात करते हुए।

अंपायर सरफराज को लेकर रोहित से बात करते हुए।

32वें ओवर में यंग आउट होने से बचे। सुंदर की बॉल पर यंग के ग्लव्स पर लगी। भारतीय टीम ने अपील की। अंपायर ने नॉट आउट दिया। भारत ने DRS लिया और अंपायर का फैसला कायम रहा। इस ओवर के बाद अंपायर ने हर बॉल पर अपील को लेकर सरफराज को डाट लगाई। इस समय रोहित और विराट अंपायर से बहस करते दिखे। इससे पहले डेरिल मिचेल ने रोहित से सरफराज के बारे में कम्प्लेन की थी।

4. रचिन के आउट होने के बाद सरफराज ने उन्हें चिढ़ाया

सरफराज खान ने रचिन रवींद्र आउट होने के बाद चिढ़ाया।

सरफराज खान ने रचिन रवींद्र आउट होने के बाद चिढ़ाया।

20वें ओवर की आखिरी बॉल पर न्यूजीलैंड ने तीसरा विकेट गंवाया। रचिन रवींद्र (5 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया। यहां पास में खड़े सरफराज खान रवींद्र को चिढ़ाते हुए दिखे।

5. पंत ने रन आउट छोड़ा

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डेरिल मिचेल को जीवनदान दिया।

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डेरिल मिचेल को जीवनदान दिया।

पारी के 22वें ओवर में पंत ने आसान-सा रन आउट छोड़ दिया। सुंदर की फुलटॉस गेंद को मिचेल ने रिवर्स स्वीप किया। डीप थर्डमैन पर सिराज ने थ्रो किया। दूसरे रन लेने के विल यंग ने मिचेल को मना किया। लेकिन मिचेल दौड़ पड़े। पंत ने धोनी की स्टाइल में रन आउट करने कोशिश की पर चूक गए।

6. सिक्स लगाकर यंग ने फिफ्टी पूरी की

विल यंग ने 71 रन की पारी खेली।

विल यंग ने 71 रन की पारी खेली।

विल यंग ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 30वें ओवर में सुंदर की चौथी बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। ये विल यंग की आठवीं फिफ्टी थी।

7. वाशिंगटन सुंदर ने अक्षर की टी-शर्ट पहनी

वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए।

वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए।

चाय के खेल के बाद बॉलिंग करने आए वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल की टी-शर्ट पहन कर खेलने आए। मुंबई में गर्मी की वजह से सुंदर ने टी-शर्ट बदली।

8. रोहित शर्मा का कैच ओरूर्क ने छोड़ा

रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय पारी के चौथे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। मैट हेनरी की बॉल पर रोहित ने पुल शॉट खेला। बॉल हवा में गई और डीप फाइन लेग पर खड़े विलियम ओरूर्क ने आसान-सा कैच छोड़ दिया। हालांकि रोहित इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। उन्हें सातवें ओवर में हेनरी ने कप्तान टॉम लैथम के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया।

विलियम ओरूर्क ने रोहित शर्मा को जीवनदान दिया।

विलियम ओरूर्क ने रोहित शर्मा को जीवनदान दिया।

9. जडेजा ने दो बार एक ओवर में 2-2 विकेट लिए

रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की इनिंग में दो बार एक ओवर में 2-2 विकेट लिए। 45वें ओवर में जडेजा ने यंग को स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। यंग ने 71 रन की पारी खेली। उसी ओवर की आखिरी बॉल पर जडेजा ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर दिया। इस बार ब्लंडेल जडेजा की आर्म बॉल को समझ नहीं सके।

रवींद्र जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट लिए।

रवींद्र जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट लिए।

61वें ओवर में जडेजा ने दूसरी बार इस मैच में एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने चौथी बॉल पर ईश सोढ़ी को 7 रन पर LBW आउट किया। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने मैट हेनरी को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

10. DRS में बचे मिचेल

डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए।

डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए।

40वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल ने रिवर्स स्वीप खेला। बॉल उनके ग्लव्स पर लगी। भारतीय टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। यहां मिचेल ने DRS लिया। रिव्यू में साफ दिख रहा था की बॉल उनके ग्लव्स पर लगी है। अंपायर ने अपना फैसला बदला।

मुंबई टेस्ट की ये खबर भी पढ़ें…

मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारत का स्कोर 86/4

भारत की मुंबई टेस्ट के पहली पारी में बैटिंग काफी खराब रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86 रन बनाने में ही 4 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए। भारत अभी 149 रन पीछे है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link
#सरफरज #क #लए #रहत #न #अपयर #स #बहस #क #बलडल #क #हलमट #पर #बल #लग #हनर #क #डयरकट #हटपर #कहल #आउट #हए #ममटस
[source_link