0

आदिवासी गोवारी समाज ने की गोवर्धन पूजा: बालाघाट में कल निभाई जाएगी गाय खेलने की परंपरा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में बस स्टैंड स्थित खिलिया मुठिया आखर मैदान आदिवासी गोवारी समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया राउत समेत अन्य सामाजिक लोगों ने शुक्रवार को मंदिर में गोवर्धन पूजा की। वहीं विशेष पकवान बनाकर पहले गोवंश को भी खिलाया गया।

.

आदिवासी गोवारी समाज ने गोवर्धन पूजा की।

कल यानी शनिवार को यहां बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित होंगे। जो कि गोवारी और अहीरी नृत्य के बीच गाय खिलाने की परंपरा को निभाएंगे। उन्होंने अहीर समाज, आदिवासी गोवारी समाज के अलावा सभी समाज के लोगों को बड़ी संख्या में बस स्टैंड खिलिया मुठिया स्थल पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इसी तरह दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को जिलेभर हिंदू के श्रद्धाभाव के साथ गोवर्धन पूजा की गई।

#आदवस #गवर #समज #न #क #गवरधन #पज #बलघट #म #कल #नभई #जएग #गय #खलन #क #परपर #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#आदवस #गवर #समज #न #क #गवरधन #पज #बलघट #म #कल #नभई #जएग #गय #खलन #क #परपर #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link