0

अनऑफिशियल टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया ए पहली पारी में 195 पर ऑलआउट: इंडिया ए दूसरी पारी में 208/2; सुदर्शन 96 और पडिक्कल 80 रन बनाकर नाबाद

स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साई सुदर्शन (बाएं) 96 और देवदत्त पडिक्कल 80 रन बनाकर नाबाद हैं।

इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए पहले अनऑफिशियल टेस्ट के पहली पारी में 195 पर ऑलआउट हो गई। इंडिया ए पहली पारी में 107 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की लीड हासिल हुई।

शुक्रवार को मैके, क्वींसलैंड में ऑस्ट्रेलिया ए ने 99/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 96 और देवदत्त पडिक्कल 80 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले, अभिमन्यु ईश्वरन 12 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड 5 रन बनाकर आउट हुए।

मुकेश कुमार ने 6 विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया ए के लिए पहली पारी में कप्तान नाथन मैकस्वीनी 39 और कूपर कोनोली 37 रन बनाए। जबकि ब्यू वेबस्टर और टॉड मर्फी ने 33-33 रनों की पारी खेली। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 6 विकेट लिए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 3 विकेट लिए। नितिश कुमार रेड्डी ने 1 विकेट लिया।

भारत के लिए पहली पारी में मुकेश कुमार ने 6 विकेट लिए।

भारत के लिए पहली पारी में मुकेश कुमार ने 6 विकेट लिए।

पहले दिन इंडिया ए की टीम 107 रन पर सिमटी इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन इंडिया ए की टीम 107 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

इंडिया-ए की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लिए।स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने 4 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं। नाथन मैक्स्वीनी 29 और कूपर कनोली 14 रन बनाकर नाबाद है। भारत की तरफ से मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

इंग्लिश कप्तान स्टोक्स के घर चोरी:कीमती सामान और मेडल ले गए चोर, खिलाड़ी ने फोटो पोस्ट की

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने घर में चोरी हो गई है। चोर उनके घर से कीमती समाना, ज्वेलरी और मेडल ले गए हैं। यह जानकारी बेन स्टोक्स ने बुधवार रात एक X पोस्ट के जरिए दी। स्टोक्स ने एक अपील के साथ चोरी गए सामान की फोटो जारी की। स्टोक्स ने लिखा कि जब वे इग्लैंड टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर थे तो 17 अक्टूबर को उनके घर पर चोरी हुई। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#अनऑफशयल #टसट #ऑसटरलय #ए #पहल #पर #म #पर #ऑलआउट #इडय #ए #दसर #पर #म #सदरशन #और #पडककल #रन #बनकर #नबद
[source_link