0

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कार्यक्रम: सांसद बोले- प्रदेश में सिंचाई का क्षेत्र लगातार बढ़ रहा – Mandla News

मंडला के आरडी कॉलेज के ऑडिटोरियम में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिले के लोक कलाकारों ने लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किए।

.

कार्यक्रम के दौरान विधायक और पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, समाजसेवियों की सहभागिता जरूरी है। प्रदेश में सभी वर्गों में भाईचारा कायम रहे और प्रदेश के विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मध्य प्रदेश निर्माण के बाद से किसानों के लिए सिंचाई का क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में विकास और निर्माण कार्यों को लेकर काम हो रहे हैं। इतिहास, संस्कृति, परंपरा और लोक कलाओं को प्रोत्साहित किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय और आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानन नाफड़े ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद अध्यक्ष सोनू भलावी, नपा उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, शैलेश मिश्रा, जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ श्रेयांश कूमट, एएसपी अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव सहित अन्य मौजूद थे।

तस्वीरों में देखिये कार्यक्रम

Source link
#मधयपरदश #सथपन #दवस #पर #करयकरम #ससद #बल #परदश #म #सचई #क #कषतर #लगतर #बढ़ #रह #Mandla #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/mandla/news/program-on-madhya-pradesh-foundation-day-133894302.html