0

सरकारी बोरिंग में मोटर डालने पर विवाद: भिंड में दो पक्षों में लाठी-डंडे और सरिया चले, 9 घायल – Bhind News

भिंड के देहात थाना अंतर्गत रामनगर में शुक्रवार शाम 6 बजे सरकारी बोरिंग में प्राइवेट मोटर डाले जाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। विवाद के दौरान लाठी-डंडे और सरिया चले, जिसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में लाया गया।

.

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, राम नगर में रहने वाले मुकेश श्रीवास सरकारी पंप बोर पर कब्जे की शिकायत लगातार करते चले आ रहे थे। वहीं कृष्ण मुरारी पर्सनल मोटर डालना चाहते थे। इसी बात पर दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया।

ये हुए घायल… घायलों में संजू श्रीवास पति रामकुमार (25) साल, धर्मेंद्र पिता दीनानाथ श्रीवास (33), बैजंती पति दीनानाथ श्रीवास, दीनानाथ पिता छबिराम शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष के मुरारी पिता भीमसेन शाक्य (70), रेणुका पति कृष्ण मुरारी शाक्य (65), अंकित पिता माता प्रसाद शाक्य (17), देवीदयाल शाक्य पिता कृष्ण मुरारी (33), साहिल शाक्य पिता करण सिंह (15) भी घायल हैं। दोनों पक्षों एक दूसरे पर ईंट पत्थर भी मारे।

#सरकर #बरग #म #मटर #डलन #पर #ववद #भड #म #द #पकष #म #लठडड #और #सरय #चल #घयल #Bhind #News
#सरकर #बरग #म #मटर #डलन #पर #ववद #भड #म #द #पकष #म #लठडड #और #सरय #चल #घयल #Bhind #News

Source link