फीचर ट्रैकर WABetaInfo द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, iOS अपडेट के लिए हाल ही में वॉट्सऐप बीटा के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में कुछ कोड शामिल हैं जिससे पता चला है कि यूजर्स जल्द ही UI के कुछ हिस्सों की थीम के लिए एक एक्सेंट कलर चुन पाएंगे। इनमें चैट लिस्ट के दाईं ओर मैसेज की संख्या, स्टेटस अपडेट के चारों ओर सर्किल, नीचे चयनित टैब के कलर और इंटरफेस पर कुछ बटन शामिल हैं।
iOS पर WhatsApp के नए स्टेबल वर्जन पर ये UI एलिमेंट ब्लू कलर एक्सेंट के साथ नजर आते हैं। WABetaInfo द्वारा 5 कलर एक्सेंट वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था, जिसमें वॉट्सऐप के ग्रीन एक्सेंट, मौजूदा ब्लू ऑप्शन, एक ऑफ-व्हाइट कलर, पिंक और पर्पल कलर के बीच एक ऑप्शन नजर आया था। कथित तौर पर यूजर्स को जानकारी दी जाएगी कि 5 ऑप्शन में से एक का चयन करने से सिर्फ ऐप का मेन ब्रांडिंग कलर अपडेट होगा।
WABetaInfo के अनुसार, एक नया वर्जन वॉट्सऐप बीटा iOS 24.1.10.72 के लिए एक नए फीचर के सपोर्ट के साथ TestFlight प्रोग्राम के जरिए टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। बीटा टेस्टर्स अब एक नए स्टिकर एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो अन्य स्टिकर ऐप्स की जरूरत को पूरी तरह खत्म कर सकता है।
WABetaInfo द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, मौजूदा स्टिकर को टैप करने से बीटा टेस्टर्स को एडिट स्टिकर बटन के जरिए एडिट करने की सुविधा मिलेगी। इस बीच क्रिएट योर ओन नाम एक दूसरा बटन यूजर्स को ऐप पर अपने खुद के स्टिकर बनाने की सुविधा देगा। स्टिकर बनाते हुए यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर फोटो से बैकग्राउंड भी हटा सकेंगे।
फीचर ट्रैकर के अनुसार, नया स्टिकर एडिटर वर्तमान में बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जा रहा है। कलर एक्सेंट पिकर को टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है। वॉट्सऐप आमतौर पर दोनों प्लेटफार्म्स के बीच समान फीचर बनाए रखता है। इसलिए ये फीचर्स भविष्य में एंड्रॉइड पर वॉट्सऐप के लिए आने की भी उम्मीद है।
Source link
#WhatsApp #पर #खद #बन #पएग #सटकर #थम #क #कलर #भ #हग #चज #जन #नय #फचर #रपरट
2024-01-10 09:52:37
[source_url_encoded