0

शहर में 22 नवीन संजीवनी क्लीनिक शुरू: घर के नजदीक इलाज देना है उद्देश्य, 80 तरह की जांच होंगी – Bhopal News

दिवाली के मौके पर राजधानी को 22 नई संजीवनी क्लिनिक की सौगत मिली है। इसका उद्देश्य नागरिकों को घर के नजदीक इलाज मुहैया कराना है। सभी क्लिनिक में मरीजों को सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। हालांकि, अभी इनकी औपचारिक उद्घाटन नहीं हो सका है।

.

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया…

सभी 22 संस्थानों में डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की पोस्टिंग की जा चुकी है। यहां पर सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार जैसी बीमारियों के अलावा प्रसव पूर्व जांच, परिवार कल्याण सेवाएं, टीकाकरण सेवाएं, किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, वृद्धजन स्वास्थ्य सेवाएं, बाल्यकालीन रोग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और संक्रामक रोगों की जांच की जा रही है। केंद्रों में 208 प्रकार की दवाइयां और 80 प्रकार की पैथोलॉजी जांच भी निशुल्क उपलब्ध है।

QuoteImage

यहां शुरू हुई क्लिनिक मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लिनिक ओया बस्ती छोला, अशोक विहार, एकतापुरी दशहरा मैदान, दशमेश नगर, अन्ना नगर, जनता क्वाटर, हबीबीया स्कूल, पंचशील नगर, बर्रई, भौंरी, सीटीओ कॉलोनी, हलालपुरा गर्वमेंट स्कूल, कटारा हिल्स, सर्वधम ए सेक्टर, वल्लभ नगर, नीलबढ़ तिराहा, सलैया, खानू गांव, सतनामी नगर, जाटखेडी डोलक बस्ती, अवधपुरी और बागमुगलिया में शुरू की गई हैं।

पिपलानी स्थित संजीवनी क्लिनिक।

पिपलानी स्थित संजीवनी क्लिनिक।

ये भी देखें

  • भोपाल जिले में पहला संजीवनी क्लिनिक 7 दिसंबर 2019 को प्रियदर्शनी नगर वार्ड क्रमांक 46 से शुरू किया गया था।
  • वर्तमान में भोपाल में 46 संजीवनी क्लिनिक क्रियाशील है।
  • इनके माध्यम से साल 2023- 24 में 452331 हितग्राहियों को सेवा प्रदान की गई थी।
  • वर्ष 2024-25 में अब तक दो लाख से अधिक हितग्राहियों को सेवाएं दी जा चुकी हैं।

शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तारित करते हुए देते हुए 22 नए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक आगामी दिनों में शुरू किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए संजीवनी क्लीनिक में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जा चुकी है । मेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी संस्थाओं में ज्वाइनिंग भी दी जा चुकी है। मासांत तक 22 नए संजीवनी क्लिनिक प्रारंभ किए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं घर के नजदीक उपलब्ध करवाने के लिए शुरू किए गए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक बहुत उपयोगी सिद्ध हुए हैं। संजीवनी क्लिनिक की स्थापना में माननीय विधायकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व नगर निगम की महती भूमिका रही है। जहां एक ओर माननीय विधायकों का स्थल चिह्नांकन में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा, वहीं नगर निगम द्वारा त्वरित गति से निर्माण कार्य करवाया गया तथा जिला कलेक्टर द्वारा इनकी सतत मॉनिटरिंग की गई। इन नवीन केंद्रों में सभी मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जा रही है।

जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन से कहा गया है कि इन केंद्रों के औपचारिक उद्घाटन की प्रतीक्षा न करते हुए सेवा प्रदायगी प्रारंभ की जाए, साथ ही एक एक करके इनका लोकार्पण किया जाए ताकि नागरिकों को इनसे मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी मिल सके। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग शहरी क्षेत्रों में संजीवनी क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम के माध्यम से नए संजीवनी भवनों को तैयार करवाया गया है। यहां पर सर्दी, जुकाम ,खांसी ,बुखार जैसी बीमारियों के अलावा प्रसव पूर्व जांच , परिवार कल्याण सेवाएं, टीकाकरण सेवाएं ,किशोर स्वास्थ्य सेवाएं , वृद्धजन स्वास्थ्य सेवाएं बाल्यकालीन रोग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और संक्रामक रोगों की जांच की जा रही हैं। इन केंद्रों में 208 प्रकार की दवाइयां एवं 80 प्रकार की पैथोलॉजी जांच भी निशुल्क उपलब्ध है । संजीवनी क्लीनिक के माध्यम से मरीजों को अपने घर के पास ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिल पाए, इसके लिए ऑनकॉल स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जा रही हैं।

#शहर #म #नवन #सजवन #कलनक #शर #घर #क #नजदक #इलज #दन #ह #उददशय #तरह #क #जच #हग #Bhopal #News
#शहर #म #नवन #सजवन #कलनक #शर #घर #क #नजदक #इलज #दन #ह #उददशय #तरह #क #जच #हग #Bhopal #News

Source link