भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन के कारण चर्चा में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में पहले दोनों टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी है और अब उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद फैंस को टीम इंडिया से तीसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन हुआ वही जिसका डर था।
मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर समेट दिया। रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए जबकि वाशिंटगन सुंदर ने 4 विकेट झटके। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी का आगाज करने मैदान में उतरे लेकिन एक बार फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने रोहित का शिकार किया। इस तरह वह लगातार तीसरे टेस्ट में बल्ले से कमाल करने में नाकाम रहे।
रोहित शर्मा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने के करीब
बीते कुछ दिनों से रोहित शर्मा अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में आलोचना का सामना कर रहे हैं। हाल ही में जब टीम इंडिया ने 12 साल में पहली बार घर में टेस्ट सीरीज हारी तो उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों पर ही सवाल खड़े किए गए। अब तीसरे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद रोहित एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर सबसे कम बल्लेबाजी औसत रखने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही वह सबसे खराब बल्लेबाजी औसत के मामलें में सौरव गांगुली को पछाड़ देंगे। घर में रोहित शर्मा ने 16 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 31.62 के औसत से 854 रन बनाए हैं। वहीं, सौरव गांगुली का औसत 29.83 का है।
टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे कम बल्लेबाजी औसत (न्यूनतम 500 रन)
- 29.83 – सौरव गांगुली (868 रन)
- 31.62 – रोहित शर्मा (854 रन)
- 31.91 – कपिल देव (766 रन)
- 32.19 – टाइगर पटौदी (1481 रन)
- 39.76 – राहुल द्रविड़ (517 रन)
यह भी पढ़ें:
4 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा कीर्तिमान, मुंबई में 49 साल बाद बना नया इतिहास
Latest Cricket News
Source link
#कपतन #क #बझ #तल #दब #रहत #शरम #शरमनक #कलब #म #टप #करन #क #दहलज #पर #पहच #India #Hindi
[source_link