धार जिल के बदनावर में ग्राम शंकरपुरा घाट के पास शुक्रवार करीब 7 बजे दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बाप-बेटे सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी. दूर की है।
.
हादसे में इनकी हुई मौत
नंदराम पिता कैलाश भील (45) निवासी खईडिया पंचायत सेमलखेड़ा।
पवन पिता नंदराम भील (6) निवासी खईडिया पंचायत सेमलखेड़ा
पीयूष पिता सावन (4) निवासी जमुनिया नाका पंचायत डेरखा।
ये हुए घायल
सावन पिता रामा भील (40) निवासी जमुनिया नाका पंचायत डेरखा।
सुखदेव पिता नंदराम (5) निवासी खईड़िया।
इन्हें गंभीर हालत में रतलाम रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची।
बताया गया कि सावन अपने गांव से एकलटपरी आ रहा था। तभी ये हादसा हो गया। नंदराम की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पीयूष और पवन ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी को दो 108 एंबुलेस से अस्पताल लाया गया।
सूचना मिलने पर एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई दीपक सिंह चौहान अस्पताल पहुंचे। इन्होंने हादसे की जानकारी ली। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग मर्ग कायम किए हैं। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घटना का पता चलने पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए थे।
#द #बइक #क #आपस #म #भडत #बदनवर #म #बपबट #सहत #क #मत #द #घयल #रतलमरफर #Badnawar #News
#द #बइक #क #आपस #म #भडत #बदनवर #म #बपबट #सहत #क #मत #द #घयल #रतलमरफर #Badnawar #News
Source link