दीपावली पर हुई आतिशबाजी के बाद नगर निगम का अमला शुक्रवार अलसुबह से सफाई में जुट गया। दीपावली के दूसरे दिन कचरे का कलेक्शन आम दिनों की अपेक्षा 400 टन अधिक रहा। शुक्रवार को 1500 टन से ज्यादा कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचा, जबकि रोज 1100 से 1150 टन कचरा
.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने विशेष अभियान चलाकर बाजार, कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई करवाई। स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल व आयुक्त वर्मा के अनुसार आतिशबाजी के चलते शहर में बड़ी मात्रा में कचरा फैला था। इस पर सुबह से जोनवार सफाई मित्रों व कर्मचारियों को भेजकर करवाकर कचरा उठवाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया। दीपोत्सव के चलते 5 दिन से शहर में प्रतिदिन 200 से 300 टन ज्यादा कचरा निकला। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय सहित सभी जोन अधिकारियों ने भ्रमण पर रहे।
कचरे पर पानी का छिड़काव किया
सराफा, राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, कपड़ा मार्केट, कॉलोनी क्षेत्र विजय नगर, पलासिया, महू नाका, मालवा मिल, अन्नपूर्णा आदि में अतिरिक्त संसाधन लगाकर सफाई करवाई गई। कई जगह पटाखे का कचरा एकत्रित करने से पूर्व पानी छिड़का गया। इससे आग लगने और धुआं फैलने की आशंका कम रही।
Source link
#हथहथ #सफई #दपवल #पर #टन #कचर #जयद #नकल #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/400-tons-more-garbage-was-removed-on-diwali-more-than-1500-tons-of-garbage-was-taken-to-the-trenching-ground-133896793.html