0

इजरायल ने ढेर किया हमास का एक और कमांडर! IDF का दावा- आतंकी संगठनों के बीच तालमेल का जरिया था अ

Israel Hamas War: मिडिल ईस्ट में जारी जंग के इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने हमासे के बड़े नेता इज अल-दीन कसाब को मार गिराया है. आईडीएफ के अनुसार कसाब हमास के राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य था और संगठन के भीतर राष्ट्रीय संबंधों को देखता था. वह गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय और संबंध की देख रेख करता था. उसके पास इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का निर्देश देने का अधिकार था.

हमास ने कसाब की मौत की पुष्टि की 

हमास ने कसाब की मौत की पुष्टि तो की है, लेकिन इस बात से इंकार किया कि संगठन में वह बड़े पद था. हमास ने उसे एक स्थानीय कार्यकर्ता बताया. यह हमला इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है. इजरायल ने शुक्रवार (1 अक्टूबर 2024) को गाजा में दो रॉकेट दागे. आईडीएफ के अनुसार उन्होंने खान यूनिस में हवाई हमला कर हमास के वरिष्ठ अधिकारी कसाब को निशाना बनाया.

आईडीएफ ने बताया कि पिछले महीने हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर 4,400 से अधिक मिसाइल दागे थे, जिसमें से 3,000 से अधिक विस्फोटक उपकरणों का पता लगाया और 2,500 एंटी-टैंक मिसाइलों और रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) को ढूंढकर नष्ट किया.

हिजबुल्लाह का लक्ष्य हमेशा से इजरायल है-IDF

आईडीएफ ने आगे कहा कि उन्होंने युद्ध की शुरुआत के बाद से 1,500 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है. आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशनों का एक महीने का ब्यौरा दिया. एक अलग घटना में, IDF को लेबनान में एक नागरिक के घर में एडॉल्फ हिटलर और नाजी प्रतीकों की एक मूर्ति मिली, जिससे उनके इस दावे को बल मिला कि हिजबुल्लाह का लक्ष्य हमेशा से इजरायल को तबाह करने का रहा है.

ये भी पढ़ें : भारत में 2050 में बंपर बढ़ेगी मुस्लिम आबादी, पाकिस्तान समेत इन 3 इस्लामिक देशों में हिंदू लगभग ‘गायब’ हो जाएंगे



Source link
#इजरयल #न #ढर #कय #हमस #क #एक #और #कमडर #IDF #क #दव #आतक #सगठन #क #बच #तलमल #क #जरय #थ #अ
https://www.abplive.com/news/world/israel-defence-forces-announced-killed-hamas-political-bureau-izz-al-din-kassab-gaza-hezbollah-2815018