0

गोवर्धन बनाकर की पूजा, पशुधन का किया श्रंगार: आतिशबाजी के साथ लगवाई दौड़; मवेशियों को खिलाए संजोरी पकवान – Khargone News

दीपावली के बाद खरगोन जिले के लगभग चार लाख किसान परिवारों ने शनिवार को प्रतिपदा पर गोवर्धन पूजा की। सुबह गोबर से गोवर्धन की प्रतिकृति बनाई गई और उनकी पूजा अर्चना कर आरती की गई।

.

पशुपालकों ने मवेशियों का गुब्बारों व सींगो के रंगरोगन के साथ आकर्षक श्रंगार किया। उसके बाद उनकी खेतों तक दौड़ लगवाई। जगह जगह आतिशबाजी की गई। किसान परिवारों की महिलाओं ने गोबर के आकर्षक गोवर्धन में अलग-अलग कई तरह की प्रतिकृतियां बनाकर उनकी पूजा अर्चना की।

मवेशियों को खिलाए संजोरी पकवान पशुपालक मथुरालाल यादव व मोहन यादव ने बताया कि, गाय, भैंस व बैलों के लिए दीपावली पर सामग्री खरीदी गई और उनका आकर्षक श्रृंगार किया गया। पशुओं को संजोरी पकवान खिलाई गए। गोवर्धन प्रतिपदा होने से खेतों में कामकाज नहीं हुआ। किसान परिवारों में पशुओं को दौड़ाकर उनके पीछे आतिशबाजी भी की।

#गवरधन #बनकर #क #पज #पशधन #क #कय #शरगर #आतशबज #क #सथ #लगवई #दड #मवशय #क #खलए #सजर #पकवन #Khargone #News
#गवरधन #बनकर #क #पज #पशधन #क #कय #शरगर #आतशबज #क #सथ #लगवई #दड #मवशय #क #खलए #सजर #पकवन #Khargone #News

Source link