0

इंदौर के हिंगोट युद्ध में 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल, एक दूसरे पर गोले दागने की अनोखी परंपरा | Unique scene of Hingot yudh in the presence of thousands of spectators in Indore

वहीं, इस मर्तबा मंच नहीं लगने से लोगों को युद्ध(Indore Hingot Yudh ) देखने की पर्याप्त जगह मिली। स्टेडियम क्षेत्र में 25 फीट ऊंची जाली लगाई गई थी, ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की हानि ना पहुंचे। युद्ध के मैदान में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने करीब 300 से अधिक जवानों को व्यवस्था सौंपी थी। साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर डटे रहे।

ये भी पढें -हनुमान साइजिंग में लगी भीषण आग, घर छोडकर निकले लोग, प्रशासन ने 50 मकानों का कराया खाली
ये भी पढें -आईटीबीपी में सात साल तक फर्जी नौकरी करता रहा यूपी का युवक, ऐसे हुआ खुलासा

वर्षों से चली आ रही परंपरा

गौतमपुरा को गौतम ऋषि की नगरी माना जाता है। वर्षो से चला आ रहा भाईचारे से खेले जाने वाला रोमांचकारी हिंगोट युद्ध(Indore Hingot Yudh ) बिना प्रचार-प्रसार के होता है। प्रदेश के कई शहरों से हजारों दर्शक हिंगोट युद्ध देखने पहुंचे। इसमें खेलने वाले अधिकतर योद्धाओं को चोट पहुंची। एसडीएम रवि वर्मा ने बताया, 15 लोगों को चोट आई है।

शाम से रात तक चला युद्ध

दोपहर में ही युद्ध देखने अन्य शहरों से दर्शकों का आवागमन शुरू हो गया। युद्ध देखने का उत्साह इतना था कि पूरा हिंगोट(Indore Hingot Yudh ) मैदान दर्शकों से भर गया। हिंगोट युद्ध वाले दोनों दल के योद्धा ढोल-धमाकों के साथ जुलूस के रूप में पहुंचे। शाम करीब 5 बजे सिर पर साफा, हाथ में ढाल, अग्निबाण से भरा झोला कंधे पर लटकाए योद्धा मैदान पर उतरे तो दर्शक रोमांचित हो गए। शुरुआत में 50 से 60 योद्धा आमने-सामने थे। करीब एक घंटे की परंपरा के बाद रात 7.30 बजे हिंगोट युद्ध रोका गया।

Source link
#इदर #क #हगट #यदध #म #दरजन #स #जयद #लग #घयल #एक #दसर #पर #गल #दगन #क #अनख #परपर #Unique #scene #Hingot #yudh #presence #thousands #spectators #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/unique-scene-of-hingot-yudh-in-the-presence-of-thousands-of-spectators-in-indore-19115454