0

इंदौर में बड़ा विवाद, वाहनों में तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात | Indore vehicles vandalized, heavy police force deployed

जानकारी के मुताबिक, बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जहां गैरेज पर कई लोगों की कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद भीड़ बढ़ते ही हंगामा शुरु हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और मौके पर हालात पर काबू पाया।

इधर, विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ छत्रीपुरा थाने पहुंच गए। यहां पहुंचकर दूसरे पक्ष को लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां कुछ बच्चे पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान दो पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ। चार-पांच परिवार के विवाद में 3-4 को चोट भी लगी है। उनका हम मेडिकल करवा रहे हैं। पूरे इलाके में हमारा डॉमिनेशन हो गया है। पुलिस फोर्स लगी हुई है। अभी शांति है। अब किसी भी प्रकार के विवाद की कहीं कोई स्थिति नहीं है। पथराव की घटना भी हुई है। जिसकी हम जांच कर रहे। जो भी आरोपी हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source link
#इदर #म #बड #ववद #वहन #म #तड़फड़ #भर #पलस #बल #तनत #Indore #vehicles #vandalized #heavy #police #force #deployed
https://www.patrika.com/indore-news/indore-vehicles-vandalized-heavy-police-force-deployed-19114869