0

IND vs NZ: शुभमन गिल शतक से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास; रोहित और पुजारा भी छूट गए पीछे – India TV Hindi

Image Source : AP
शुभमन गिल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। शुभमन गिल ने दूसरे दिन एक छोर मजबूती से संभालते हुए ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। ऋषभ पंत 60 रन बनाने के बाद ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने। इसके बाद रवींद्र जडेजा (14) और सरफराज खान सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान गिल ने एक छोर संभालते हुए अपने निजी खाते में रनों की रफ्तार को बनाए रखा। हालांकि जब वह अपने शतक के करीब पहुंचे तो एजाज पटेल की शानदार गेंद से चकमा खा गए और अपना विकेट तोहफे में दे दिया। इस तरह शुभमन गिल शतक बनाने से चूक गए। गिल शतक से सिर्फ 10 रन दूर रह गए। चौथी बार ऐसा हुआ है जब वह नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। 

25 साल की उम्र में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • 6 बार – ऋषभ पंत
  • 5 बार – सचिन तेंदुलकर
  • 5 बार – राहुल द्रविड़
  • 4 बार – विराट कोहली
  • 4 बार – शुभमन गिल*

गिल ने जीता दिल 

शुभमन गिल भले ही अपना टेस्ट शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन उन्होंने 90 रनों की पारी के दम पर कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। गिल ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके साथ ही युवा भारतीय बल्लेबाज ने रोहित शर्मा समेत कई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, इस मैच से पहले शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में 15वें पायदान पर थे लेकिन इस पारी के बाद उन्होंने टॉप-10 में जगह बना ली है। मौजूदा WTC चक्र में गिल अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए रोहित शर्मा, सऊद शकील, बेन स्टोक्स, रचिन रवींद्र और धनंजय डी सिल्वा को पीछे छोड़ दिया है।

पुजारा भी छूटे पीछे 

दरअसल, शुभमन गिल WTC 2023-25 में 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 43.90 के औसत से 878 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस अर्धशतकीय पारी के दम पर गिल ने अब WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ दिया है। WTC में पुजारा के नाम 35 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 1769 रन दर्ज हैं जबकि गिल के 29 टेस्ट मैचों में ही 1799 रन हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम UAE से भी हारी, क्वॉर्टर फाइनल में जाने का सपना टूटा

सिराज को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, टीम मैनेजमेंट के फैसले पर खड़े किए सवाल

Latest Cricket News



Source link
#IND #शभमन #गल #शतक #स #चक #लकन #फर #भ #रच #दय #इतहस #रहत #और #पजर #भ #छट #गए #पछ #India #Hindi
[source_link