0

उज्जैन के कपिला गौशाला में जिला स्तरीय गोवर्धंन पूजन: नाथ संप्रदाय की भर्तृहरी गुफा में योगी पीर महंत रामनाथ महाराज ने किया गोवर्धन पूजन – Ujjain News

उज्जैन के रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला में सुबह गोवर्धन पूजन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं भर्तृहरी गुफा की गौशाला पर पीठाधीश्वर योगी पीर महंत रामनाथ महाराज ने गोवर्धन पूजन की।

.

शनिवार को कपिला गौशाला रत्नाखेड़ी में गोवर्धन पूजा में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मौजूद रहे। यहां विधि विधान से भगवान गोवर्धन का पूजन अर्चन किया गया। पूजन उपरांत चारा खिलाकर गौ सेवा भी की गई। कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री डॉ यादव के राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। ​​​​​​​

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में जिले के समाजसेवी, गौसेवक एवं गौशाला संचालक प्रदीप जैन को उत्कृष्ठ गौ सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर गौशाला संचालक स्वामी श्री अच्युतानंद महाराज, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, संजय अग्रवाल व गौसेवक उपस्थित थे।

भर्तृहरी गुफा में पीर महंत ने किया पूजन

नाथ संप्रदाय की भर्तृहरी गुफा परिसर स्थित गौशाला में शनिवार को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया। गौशाला परिसर में गोबर से गोवर्धन महाराज की आकृति बनाई गई। पीठाधीश्वर योगी पीर महंत रामनाथ महाराज ने परंपरागत रूप से मिष्ठान व फलों का भोग लगाकर गोवर्धन का पूजन कर आरती की गई।

इसके बाद गाय को गुड़ व चारा खिलाकर गौ सेवा की गई। कार्यक्रम में गौशाला के गौसेवक व भर्तृहरी गुफा के संत-महात्मा और स्थानीय लोग भी मौजूद थे। रामनाथ महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया तभी से गोवर्धन पूजा प्रारंभ हुई है। परंपरा से सभी मठ-मंदिर और आश्रम में गौशाला में करीब 90 गौ माता की सेवा और श्रृंगार कर गोवर्धन का पूजन किया गया।

पीर महंत रामनाथ महाराज द्वारा गौशाला के सेवादारों के पास फोन नही थे, उन्हें काम के संचालन के लिए गोवर्धन पर्व के अवसर पर इनाम के तौर पर मोबाइल फोन, वस्त्र व दक्षिणा भेंट की गई।

#उजजन #क #कपल #गशल #म #जल #सतरय #गवरधन #पजन #नथ #सपरदय #क #भरतहर #गफ #म #यग #पर #महत #रमनथ #महरज #न #कय #गवरधन #पजन #Ujjain #News
#उजजन #क #कपल #गशल #म #जल #सतरय #गवरधन #पजन #नथ #सपरदय #क #भरतहर #गफ #म #यग #पर #महत #रमनथ #महरज #न #कय #गवरधन #पजन #Ujjain #News

Source link