मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव शनिवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचे, जहां मरीजों और उनके परिजनों को फल का वितरण किया।
.
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेते हुए फल का वितरण किया। वहीं उपस्थित पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक निरंतर चल रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसमें साफ सफाई रंगोली से लेकर अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
अस्पताल के महिला वार्ड में मरीजों से चर्चा करते कलेक्टर।
इसके चलते शनिवार को अस्पताल में मरीजों में उनका परिजनों को फल का वितरण किया गया है। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हम सब मिलकर कार्य करें। हमारा नया जिला बना है, उसके विकास के लिए हम सब काम करें। कुछ कठिनाइयां भी होती है उसका समाधान खोजें और जिले के विकास में अपनी हम सब सहभागी बने।
अस्पताल स्टाफ की जानकारी लेते कलेक्टर।
फल वितरण में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, एसडीएम बीके पांडे, डॉ सुनीता वर्मा, नईगढ़ी मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता, रामदयाल शर्मा, भास्कर प्रसाद गौतम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत त्रिपाठी, रवि वर्मा, रमेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवी और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Source link
#मऊगज #कलकटर #पहच #सएसस #नईगढ #मरज #और #उनक #परजन #स #क #चरच #फल #क #कय #वतरण #Mauganj #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/mauganj/news/mauganj-collector-reached-csc-naigarhi-133897906.html