भिंड में दीपोत्सव पर्व की श्रृंखला में आज (शनिवार) गोवर्धन पूजा का पर्व भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना हर घर में हुई। भक्तों ने अपने घरों में गोबर से भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत बनाए फिर धूप, दीप और चंदन से
.
भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए और गोवर्धन पर्वत की महिमा का स्मरण किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस पावन पर्व पर घर-घर में उत्सव जैसा माहौल था।
ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया, जहां पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की गई। घरों के आंगन में रंग-बिरंगी रंगोलियों और फूलों से सजावट की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। वहीं युवाओं और बच्चों के बीच उत्साह देखने को मिला। पूजा के समय जमकर आतिशबाजी भी हुई।
देखिए फोटोज…
भिंड जिले में घर घर हुई गोवर्धन पूजा।
गोवर्धन पूजा के दौरान धूप दीप अर्पित करते श्रध्दालु।
#घरघर #शरकषण #और #गवरधन #परवत #क #पज #हई #आगन #म #रगलयबनईजमकर #हई #आतशबज #Bhind #News
#घरघर #शरकषण #और #गवरधन #परवत #क #पज #हई #आगन #म #रगलयबनईजमकर #हई #आतशबज #Bhind #News
Source link