नई दिल्लीः भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोपों पर घातक पलटवार किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह पर लगाए गए कनाडाई मंत्री के आरोपों को भारत ने बेतुका और निराधार बताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कनाडा को चेतावनी देते कहा कि इस तरह के गैरजिम्मेदाराना कृत्यों से द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा। बता दें कि कनाडा के मंत्री ने टोरंटो में खालिस्तानियों पर हो रहे हमले में भारत के गृहमंत्री अमित शाह का हाथ बताया था। इससे भारत भड़क उठा है।
बता दें कि कनाडा सरकार के अधिकारियों ने भारत को बदनाम करने और अन्य देशों को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बेबुनियाद आक्षेप लीक किए। इससे जाहिर होता है कि कनाडा जानबूझकर भारत की छवि को खराब करना चाहता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ बयान के बाद कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया गया और भारत की ओर से विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान गृह मंत्री के बारे में कनाडाई मंत्री की ‘‘बेतुका और निराधार’’ टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़े शब्दों में विरोध दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें
गाजा में मौतों के तांडव से दुखी हुआ सिंगापुर, मानवीय आधार पर की युद्धविराम समझौते की अपील
Israel Iran War: ईरानी सेना के बाद अब सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने दी इजरायल को धमकी, कहा-“देंगे करारा जवाब”
Latest World News
Source link
#कनड #क #आरप #पर #भडक #भरतय #वदश #मतरलय #टरड #क #मतर #क #द #सखत #चतवन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/indian-foreign-ministry-furious-over-canada-allegations-gives-strict-warning-to-trudeau-minister-2024-11-02-1087878