इंदौर-खंडवा राजमार्ग पर तीन सुरंगों का निर्माण जारी है। एनएचएआई ने मार्च तक का लक्ष्य रखा है, जबकि 45% काम पूरा हो चुका है। कुल 900 करोड़ रुपये की लागत से सिक्स लेन सुरंग बनाई जा रही है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 02 Nov 2024 05:30:43 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Nov 2024 05:30:43 PM (IST)
HighLights
- तेजी से चल रहा तीन सुरंगों का काम, 55 फीसदी अभी बाकी
- मार्च तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य, NHAI ने दिया टारगेट
- हाइवे फोर लेह है जबकी सुरंग का निर्माण सिक्स लेन हो रहा
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : इंदौर-खंडवा राजमार्ग को पूरा करनेे की मियाद नजदीक आ चुकी है। इन दिनों निर्माण एजेंसी सुरंग को बनाने में लगी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने तीन सुरंग के लिए मार्च तक की डेडलाइन रखी है। इसके संबंध में एजेंसी को समयावधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए है। वैसे अभी 45 फीसद काम खत्म हुआ है।
राजमार्ग फोरलेन बनाया जा रहा है, लेकिन भविष्य को देखते हुए सुरंग सिक्स लेन रखी है। दोनों तरफ से वाहनों को निकलने के लिए तीन-तीन लेन रखी है। अधिकारियों के मुताबिक इन दिनों सुरंग के भीतर निर्माण चल रहा है। चट्टानों को मजबूती देने के लिए तारों का जाल बिछाया जा रहा है। उस पर कांक्रीट की लेयर चढ़ाई जाएगी।
900 से ज्यादा करोड़ खर्च
216 किमी लम्बे इंदौर-खंडवा-एदलबाद राजमार्ग को बनाने में 900 से ज्यादा करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। मेघा इंजीनियरिंग ने इंदौर-बड़वाह दो हिस्सों में सड़क बना रहा है। इंदौर से बड़वाह के बीच तीन सुरंग रखी है, जो भेरुघाट, बाइग्राम और चोरल में बनाई गई है। इनकी चौड़ाई 16 मीटर और ऊंचाई 10 मीटर रखी गई है।
ब्लास्टिंग के माध्यम से पहाड़ों को चीरकर रास्ता निकाला है। यह काम अगस्त में पूरा हो चुका है। तीनों सुरंग के दोनों छोर की ड्रिलिंग हो गई है। अब इनकी दीवारों का संरचनात्मक को मजबूत करने के लिए कंक्रीट या स्टील का काम किया जा रहा है। सुरंग को ग्राउंड सपोर्ट देने के लिए एजेंसी आस-पास निर्माण कर रही है।
वैसे सुरंग के भीतर विद्युतीकरण भी होना है। इसके लिए दिसंबर में बिजली की लाइन और उपकरण लगाए जाएंगे। मेघा इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश्वर राव का कहना है कि सुरंग का काम तेज गति से किया जा रहा है। चार से पांच महीनों में सुरंग के भीतर का निर्माण पूरा होगा।
1300 मीटर का सफर
राजमार्ग में तीन सुरंग तैयार की जा रही हैं। इसके माध्यम से वाहन करीब 1300 मीटर का सफर सुरंग से करेंगे। 500-500 बाइग्राम-चोरल और 300 मीटर भेरुघाट की सुरंग की लम्बाई है। मार्च तक सुरंग के भीतर का काम एजेंसी को पूरा करना है। अधिकारियों के मुताबिक सुरंग का निर्माण रात में भी किया जा रहा है। इस संबंध में वन विभाग से अनुमति ली गई है।
एप्रोच रोड का निर्माण
रुकातलाई में सुरंंग की एप्रोच रोड बनाने के दौरान विवाद सामने आया था। इसके बाद एजेंसी ने चीन से दो माउंटेंट ड्रिल मशीन मंगवाई है। एक-एक करोड़ की दो मशीन आएंगी। एजेंसी की तरफ से कंपनी को एक मशीन का आर्डर भेज दिया है।
महीनेभर में मशीन आने की उम्मीद है। इस वजह से काम रुका है। यह काम फरवरी-मार्च बाद शुरू होगा। तलाई के साथ ही भेरूघाट और चोरल की सुरंग की एप्रोच रोड भी एक साथ बनाई जाएगी। इसके चलते प्रोजेक्ट दिसंबर 2025 तक पूरा हो सकेगा।
सुरंग की एप्रोच रोड का काम प्रभावित हुआ है। इसके चलते प्रोजेक्ट में थोड़ी देरी हो सकती है। वैसे सुरंग के भीतर काम पूरा करने की डेडलाइन एजेंसी को दी गई है।
सुमेश बांझल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई
Source link
#इदरखडव #हईव #क #मटर #क #तन #सरग #मरच #तक #हग #तयर #NHAI #न #दय #टरगट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-khandwa-highway-three-tunnels-ready-by-march-nhai-gave-target-8357706