0

सतना रेलवे यार्ड में हादसा: पटरी से उतरे मालगाड़ी के पहिए;डीरेल हुआ गिट्टी से लोड वैगन; रेल यातायात पर नहीं पड़ा असर – Satna News

सतना रेलवे स्टेशन के यार्ड में शनिवार शाम को एक मालगाड़ी डीरेल हो गई। मालगाड़ी के एक वैगन के पहिए पटरी से नीचे उतर गए। इस दुर्घटना में ट्रैक को क्षति पहुंची है। रेलवे की टीम ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है।

.

जानकारी के मुताबिक, सतना रेलवे स्टेशन के यार्ड में शनिवार शाम लगभग 5 बजे एक मालगाड़ी के पहिए पटरी से नीचे उतर गए। इस दौरान हूटर बजते ही रेलवे के अधिकारी, रेस्क्यू और मेंटेनेंस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है।

टीम ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है।

रेल यातायात पर नहीं पड़ा असर

मालगाड़ी में गिट्टी लोड थी, गाड़ी को मानिकपुर तरफ जाना था। शाम के वक्त यार्ड में शंटिंग चल रही थी, इसी दौरान एक वैगन के पहिए ट्रैक से उतर गए। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के दो अन्य वैगन भी प्रभावित हुए हैं। ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। लेकिन, इसका असर सतना स्टेशन पर रेल यातायात पर नहीं पड़ा है।

देखें हादसे की तस्वीरें…

#सतन #रलव #यरड #म #हदस #पटर #स #उतर #मलगड़ #क #पहएडरल #हआ #गटट #स #लड #वगन #रल #यतयत #पर #नह #पड़ #असर #Satna #News
#सतन #रलव #यरड #म #हदस #पटर #स #उतर #मलगड़ #क #पहएडरल #हआ #गटट #स #लड #वगन #रल #यतयत #पर #नह #पड़ #असर #Satna #News

Source link