इंदौर के सराफा बाजार में नए कारोबारी साल का मुहूर्त हुआ, लेकिन सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के कारण सोना 80600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 95200 रुपये प्रति किलो पर आ गई। कारोबारियों को भविष्य में कीमतों में सुधार की उम्मीद है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 02 Nov 2024 07:35:23 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Nov 2024 07:35:23 PM (IST)
HighLights
- इंदौर सराफा बाजार में नए कारोबारी साल का मुहूर्त।
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2735 डॉलर प्रति औंस।
- निवेशकों को कीमती धातु की कीमतों में वृद्धि की उम्मीद।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शुक्रवार को इंदौर के सराफा बाजार में नए कारोबारी साल (संवत) का मुहूर्त हुआ। चांदी-सोना-जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के मिलन समारोह के बाद बाजार में बुलियन के सौदे भी किए गए। इस मुहूर्त से जुड़े कारोबारियों की उम्मीदें थीं कि दीपावली से पहले सोने और चांदी के भाव में सुधार होगा, जिससे ग्राहकी में बढ़ोतरी हो सके।
सोने-चांदी के भाव में नरमी
मुहूर्त सौदों के बाद खुले बाजार में सोने और चांदी के भाव में नरमी देखी गई। दीपावली के पूर्व बाजार में ऐसे सुधार की आशा की जा रही थी, लेकिन यह सुधार दीपावली के बाद आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई नरमी इसकी प्रमुख वजह रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का प्रभाव
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी में अच्छी मंदी देखने को मिली। सोने ने कुछ दिनों पहले अपना उच्चतम स्तर छुआ था, लेकिन अब यह 55 डॉलर नीचे गिरकर 2735 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 200 सेंट गिरकर 32.41 डॉलर प्रति औंस हो गई।
इंदौर में सोने और चांदी के भाव
इस नरमी के चलते इंदौर में सोने (केडबरी) का भाव 900 रुपये घटकर 80600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी का भाव भी 2200 रुपये टूटकर 95200 रुपये प्रति किलो बोला गया। एक दिन पहले सोने का भाव 81500 रुपये था, जबकि चांदी 97400 रुपये पर बंद हुई थी।
भविष्य की संभावनाएं
हालांकि, कारोबारियों का मानना है कि अभी भले ही सोने और चांदी में मंदी का माहौल हो, लेकिन आने वाले समय में इनकी कीमतों में फिर से मजबूती देखने को मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां डॉलर की यील्ड और अमेरिकी चुनाव की घटनाएं कीमती धातुओं को सपोर्ट कर रही हैं।
इंदौर के बंद भाव
- सोना (केडबरी): 80600 रुपये प्रति दस ग्राम
- सोना (आरटीजीएस): 80500 रुपये प्रति दस ग्राम
- सोना (91.60 कैरेट): 73600 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी (चौरसा नकद): 95200 रुपये प्रति किलो
- चांदी (चौरसा आरटीजीएस): 95300 रुपये प्रति किलो
- चांदी (टंच): 95200 रुपये प्रति किलो
- चांदी सिक्का: 1100 रुपये प्रति नग
निवेशकों की नजरें
इस समय निवेशकों की नजरें आगामी समय पर हैं। वे उम्मीद कर रहे हैं कि कीमती धातुओं के भाव में फिर से उछाल आएगा, जो बाजार के लिए सकारात्मक संकेत होगा।
Source link
#Gold #Rate #Indore #दवल #क #बद #सनचद #म #गरवट #नवबर #क #रपय #तक #ससत #हआ #सलवर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-gold-rate-in-indore-2-november-2024-after-diwali-gold-silver-rate-fall-in-indore-ratlam-gwalior-bhopal-8357727