0

समर्थन मूल्य पर तीन केंद्रों पर होगी खरीदी – Sagar News

.

इस वर्ष सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाना है, जिसके लिए क्षेत्र में तीन सेवा सहकारी समितियों द्वारा खरीदी की जाएगी। खरीदी निजी वेयर हाउसों में की जाएगी। धान खरीदी के लिए अभी केंद्र तय नहीं हुए। दो केंद्रों पर धान खरीदी होने की संभावना है।

इस वर्ष सोयाबीन के समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद क्षेत्र में छह पंजीयन केंद्र बनाए। सोयाबीन की आवक नवरात्रि में ही शुरू हो गई थी लेकिन केंद्र पर बेचने के उद्देश्य से किसानों ने सोयाबीन का स्टाक कर लिया। सोयाबीन की खरीदी 24 अक्टूबर से शुरू होना थी लेकिन केंद्र तय न होने व अवकाश के कारण खरीदी शुरू नहीं हो सकी।

अब सोयाबीन की खरीदी के लिए सेवा सहकारी समिति रहली, जूना व बलेह केंद्र तय किए हैं, जहां पर सोमवार से खरीदी शुरू होने की संभावना है। वहीं धान खरीदी के केंद्र तय नहीं किए हालांकि अभी धान की फसल की आवक भी नहीं हुई है। कहीं-कहीं धान की कटाई चल रही है। क्षेत्र में दो केंद्रों पर धान की खरीदी होने की संभावना है।

#समरथन #मलय #पर #तन #कदर #पर #हग #खरद #Sagar #News
#समरथन #मलय #पर #तन #कदर #पर #हग #खरद #Sagar #News

Source link