IND vs OMAN: हांग-कांग सुपर 6 का आयोजन किया जा रहा है। जहां भारतीय टीम काफी लंबे समय के बाद हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और वह एक भी मुकाबल नहीं जीत सके। पाकिस्तान, यूएई, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद अब ओमान की टीम ने भी भारतीय टीम को हरा दिया है। टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अब इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मुकाबला नहीं जीता। भारतीय टीम के लिए यह काफी शर्मनाक रहा। टीम इंडिया से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने काफी निराश किया।
कैसा रहा मैच का हाल
भारत और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में तीन विकेट खोकर 119 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 13 गेंदों पर 52 रन बनाए। वहीं भारत चिपली ने 11 गेंदों पर 32 रन बनाए।
भारतीय टीम की पहली पारी के बाद ऐसा लगा कि यह स्कोर टीम इंडिया के काफी है, लेकिन ओमान ने बिना एक भी विकेट खोए 4.2 ओवर में 120 रन बना दिए। ओमान के सलामी बल्लेबाज विनायक शुक्ला ने 11 गेंदों पर 54 रन बनाए। विनायक शुक्ला को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल
हांग-कांग सुपर 6 का सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। यह दोनों मैच आज ही खेले जाएंगे। फाइनल मैच भी आज ही खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम गत चैंपियन है। साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें
IND-A vs AUS-A: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में ही मिली हार
इंग्लैंड के कप्तान ने अपने दमपर दिलाई जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका दनदनाता शतक
Latest Cricket News
Source link
#टम #इडय #क #अब #ओमन #न #भ #हरय #टरनमट #म #सरफ #भरत #क #सथ #हआ #ऐस #India #Hindi
[source_link