25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल के हमले के बाद सुप्रीम लीडर खामनेई ने दूसरी बार बयान जारी किया है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई ने शनिवार को इजराइल, अमेरिका को ईरान और उसके सहयोगियों पर हमलों के लिए करारा जवाब देने की धमकी दी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए खामनेई ने लिखा कि अमेरिका और इजराइल को ईरान के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए दोनों देशों को करारा जवाब मिलेगा।
खामनेई का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरानी अधिकारी पहले ही इजराइल पर एक और हमला करने की चेतावनी दे चुके हैं। दरअसल इजराइल ने 26 अक्टूबर को ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। इन हमलों में ईरान के कम से कम 5 लोग मारे गए थे।
हमले के बाद भी खामनेई ने बयान जारी किया था। इस बयान में खामनेई ने कहा था कि इजराइल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर बताना चाहिए और न ही इसे कमतर समझना चाहिए। साथ ही उन्होंने इजराइल को ईरानी युवाओं की ताकत समझाने की बात कही थी।
अमेरिका बोला- ईरान ने हमला किया तो इजराइल को नहीं रोक पाएंगे
अमेरिका ने ईरानी सुप्रीम लीडर की धमकी के बाद कहा कि अगर ईरान ने हमला किया तो हम इजराइल को पलटवार करने से नहीं रोक पाएंगे। मीडिया हाउस एक्सियोस ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने सीधे ईरानी अधिकारियों से इसे लेकर बात की है। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इजराइली खुफिया एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि ईरान ने हमला करने को लेकर तैयारी शुरू भी कर दी है।
दूसरी तरफ ईरान और उसके सहयोगियों को रोकने के लिए अमेरिका ने भी मिडिल ईस्ट में अपने B-2 बॉम्बर भेज दिए हैं। पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जनरल पैट राइडर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी।
इजराइल ने ईरान पर 100 फाइटर जेट्स से हमला किया था
इजराइल ने ईरान पर 26 अक्टूबर को 100 से अधिक फाइटर जेट्स से हमला किया था। ये हमला 1 अक्टूबर को हुए ईरानी हमले के पलटवार के तौर पर किया गया। इस दौरान इजराइल ने सबसे पहले सीरिया में रडार ठिकानों पर इजराइल ने शुरुआती हमला किया था।
इसके बाद ईरान में एयर डिफेंस सिस्टम और रडार पर हमला किया गया। इजराइल ने ईरान के 20 ठिकानों को निशाना बनाया था। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य अड्डे शामिल थे।
हमले के बाद ईरान के अधिकारियों ने कहा था कि उनके पास इजराइली हमले का जवाब देने का अधिकार है। हालांकि अमेरिका ने ईरान से अपील की थी कि वो इजराइली हमले का जवाब न दे।
इजराइल ने ईरान के इन इलाकों को निशाना बनाया था…
———————————–
इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
नेतन्याहू बोले- इजराइल ने ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचाया:खामेनेई का जवाब- हमले को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं, इजराइल को हमारे युवाओं की ताकत समझाना जरूरी
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए हमलों को लेकर बयान दिया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमले ने ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। साथ ही अपने सभी टारगेट्स को हासिल किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link
#ईरन #न #इजरइल #पर #पलटवर #क #धमक #द #खमनई #बल #करर #जवब #दग #अमरक #बल #ईरन #न #हमल #कय #त #इजरइल #क #रक #नह #पएग
https://www.bhaskar.com/international/news/iran-threatens-to-retaliate-against-israel-133901986.html