शुरुआत में 500 लोगों को मिलेगा रोजगार
प्लांट बनने का काम शुरू हो चुका है और यह 2 साल के अंदर बनकर तैयार होगा। साल 2025 के अंत तक प्लांट में काम शुरू होने का अनुमान लगाया गया है। प्लांट बन जाने के बाद यहां पहले 500 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। कुछ समय के बाद रोजगार की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां करीब 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्लांट में इन चीजों का होगा प्रोडक्शन
इस प्लांट में इंडस्ट्रियल ऑपरेशन का काम शुरू होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक बस का निर्माण होगा। इस प्लांट के अलावा सेक्टर 7 में एक दूसरा प्लांट भी बना रही है जहां पर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच को तैयार किया जाएगा। हालांकि, इस कंपनी के यहां 2 प्लांट पहले से मौजूद है। इसके अलावा इन प्लांट्स में रेलवे की सीटें और एंबुलेंस तैयार करने का प्लान है।
Source link
#एमप #म #बनग #वद #भरत #टरन #क #सलपर #कच #रजगर #क #खलग #दवर #vande #bharat #train #sleeper #coach #Pithampur #indore #district
https://www.patrika.com/indore-news/vande-bharat-train-sleeper-coach-will-be-made-in-pithampur-of-indore-district-19117841