0

उमरिया में हाथी के हमले का मामला: वन राज्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को सौंपे 8-8 लाख के चेक, घायल के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भरोसा दिया – Umaria News

प्रदेश के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार रविवार करीब 11 बजे देवरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने हाथी के हमले में मारे गए दो लोगों के परिजनों को 8-8 लाख रुपए के चेक सौंपे। साथ ही घायल के परिजनों को इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।

.

दरअसल, उमरिया जिले के चंदिया और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र में हाथी ने हमला कर दिया था। इसमें देवरा निवासी 62 वर्षीय रामरतन यादव और चंदिया निवासी खैरु कोल की मौत हो गई थी। वहीं संदीप साहू गंभीर रूप से घायल है। उसका जबलपुर में इलाज चल रहा है।

हाथी की ट्रैकिंग में जुटी टीम

उपवन मंडल अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि उमरिया और चंदिया परिक्षेत्र की टीम अपने-अपने क्षेत्र में हाथी की ट्रैकिग में जुटी है।यहां कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। ग्रामीणों से बात की जा रही है।

#उमरय #म #हथ #क #हमल #क #ममल #वन #रजयमतर #न #मतक #क #परजन #क #सप #लख #क #चक #घयल #क #इलज #क #पर #खरच #उठन #क #भरस #दय #Umaria #News
#उमरय #म #हथ #क #हमल #क #ममल #वन #रजयमतर #न #मतक #क #परजन #क #सप #लख #क #चक #घयल #क #इलज #क #पर #खरच #उठन #क #भरस #दय #Umaria #News

Source link