0

ITI के रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया: एक साल पहले हुई थी परीक्षा; चयनित उम्मीदवार कर रहे इंटरव्यू का इंतजार – Indore News

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने आइटीआई में रिक्त पदों के लिए पिछले साल पहले एग्जाम करवाकर रिजल्ट जारी किया था लेकिन इंटरव्यू की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू का इंतजार कर रहे हैं। पीएससी ऑफिस से भी उन्हें स्पष्ट जवाब नहीं मि

.

पिछले साल सितंबर में हुई थी परीक्षा

10 सितंबर 2023 को आयोजित परीक्षा में 4 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। 2 महीने बाद आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया था, 812 उम्मीदवार का चयन हुआ है। जिसमें 639 मुख्य और 173 को प्राविधिक भाग में रखा। इन चयनित उम्मीदवार के इंटरव्यू होना है। रिजल्ट के बाद आयोग ने चयनित उम्मीदवार से इंटरव्यू के लिए अभिलेख मंगवाए थे। ये प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक इंटरव्यू की तारीख आयोग की तरफ से घोषित नहीं की गई है।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी रविंद्र पंचभाई के अनुसार आइटीआई के रिक्त पदों के लिए चयनित उम्मीदवार के आवेदनों की स्क्रूटनी चल रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू रखे जाएंगे।

QuoteImage

#ITI #क #रकत #पद #पर #जलद #हग #भरत #परकरय #एक #सल #पहल #हई #थ #परकष #चयनत #उममदवर #कर #रह #इटरवय #क #इतजर #Indore #News
#ITI #क #रकत #पद #पर #जलद #हग #भरत #परकरय #एक #सल #पहल #हई #थ #परकष #चयनत #उममदवर #कर #रह #इटरवय #क #इतजर #Indore #News

Source link